Pitru paksh ki Katha : अत्यंत महत्वकारी है ये पितृ पक्ष की कथा, इस कथा को पढ़े या सुने बिना नहीं होती है शुभ फल की प्राप्ति

This story of Pitru Paksha is very important, without reading or listening to this story one cannot achieve auspicious results

Pitru paksh ki Katha : अत्यंत महत्वकारी है ये पितृ पक्ष की कथा, इस कथा को पढ़े या सुने बिना नहीं होती है शुभ फल की प्राप्ति

Pitru paksh ki katha

Modified Date: September 18, 2024 / 07:16 pm IST
Published Date: September 18, 2024 7:16 pm IST

Pitru paksh ki Katha : भाद्रपद महीने के कृष्णपक्ष के पंद्रह दिनों को ही पितृ पक्ष कहा जाता है। इन दिनों लोग अपने पूर्वजों की मृत्युतिथि पर श्राद्ध सम्पन्न कराते हैं। श्राद्ध पर्व पर यह कथा अधिकांश क्षेत्रों में सुनाई जाती है। ऐसी मान्यता है इस कहानी को पढ़े बिना पितृ पक्ष का पुण्य नहीं मिलता है।

Pitru paksh ki Katha : अभी पितृ पक्ष चल रहे हैं और 16 दिन के श्राद्ध पक्ष में सनातन धर्मी अपने पितरों को याद करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी वैदिक अनुष्ठान करते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि 16 दिन का पितृपक्ष दानवीर कर्ण की एक भूल के कारण मनाया जाता है और कर्ण के कारण ही पितृपक्ष मनाने की परंपरा शुरू हुई थी। आइए जानते हैं इसके पीछे क्या है धार्मिक मान्यता –

Pitru paksh ki Katha : आईये यहाँ पढ़तें हैं पितृ पक्ष की पौराणिक कथा 

 ⁠

पुराणों के मुताबिक पितृपक्ष में दान-पुण्य का विशेष विधान होता है और इसका फल जीवात्मा को स्वर्गलोक में प्राप्त होता है। इस कथा के अनुसार, महाभारत के दौरान, कर्ण (Karn ki Kahani) की मृत्यु हो जाने के बाद जब उनकी आत्मा स्वर्ग में पहुंची तो उन्हें बहुत सारा सोना और गहने दिए गए। कर्ण की आत्मा को कुछ समझ नहीं आया, वह तो आहार तलाश रहे थे।

उन्होंने देवता इंद्र से पूछा कि उन्हें भोजन की जगह सोना क्यों दिया गया।

Pitru paksh ki Katha
तब देवता इंद्र ने कर्ण को बताया कि उसने अपने जीवित रहते हुए पूरा जीवन सोना दान किया लेकिन अपने पूर्वजों को कभी भी खाना दान नहीं किया।
तब कर्ण ने इंद्र से कहा उन्हें यह ज्ञात नहीं था कि उनके पूर्वज कौन थे और इसी वजह से वह कभी उन्हें कुछ दान नहीं कर सकें।

Pitru paksh ki Katha

इस सबके बाद कर्ण को उनकी गलती सुधारने का मौका दिया गया और 16 दिन के लिए पृथ्वी पर वापस भेजा गया, जहां उन्होंने अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनका श्राद्ध कर उन्हें आहार दान किया। तर्पण किया, इन्हीं 16 दिन की अवधि को पितृ पक्ष कहा गया। अत: इस कथा को पढ़ने अथवा सुनने का बहुत महत्व है।

———-

Read more : यहाँ पढ़ें

Pitru Gayatri Mantra : पितृ पक्ष में ज़रूर करें पितृ गायत्री मंत्र का जाप, मिलेगी पितृ दोष और ऋण दोष से मुक्ति, पितरों की आत्मा को मिलेगी शांति

Shri Pitru Chalisa : पितरों के विशेष आशीष एवं जीवन में सुख शांति के लिए श्रद्धानत होकर ज़रूर करें पितर चालीसा का पाठ, वो सदैव रहेंगे हमारी सहायता के लिए तत्पर।

Rinmukti Shri Ganesh Stotra : संकष्टी चतुर्थी पर ज़रूर करें एक ऐसे कर्ज़ मुक्ति गणेश स्तोत्र का जाप जो दिलाएगा कर्ज़ से हमेशा के लिए निजात

Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2024 : विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर बना महायोग, इस दिन ऋण एवं दरिद्रता नाश के लिए जपें ये अचूक महामंत्र

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.