Horoscope 2024: नए साल में शनि का रहेगा खास प्रभाव, इस उपाय से मिलेगी उन्नति और प्रगति, खुशियों से भरेगी झोली
Horoscope 2024: नए साल में शनि का रहेगा खास प्रभाव, इस उपाय से मिलेगी उन्नति और प्रगति, खुशियों से भरेगी झोली
14 December 2024 Horoscope| Photo Credit: IBC 24 File
Horoscope 2024: आज साल 2023 का आखिरी दिन और अब से बस कुछ दी देर में नए साल 2024 का शुरूआत हो जाएगी। इस नए साल के आने से सभी को कई उम्मीदें है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई लोगों के लिए 2024 बहुत ही फल होगा तो वहीं कुछ लोगों के लिए ये कष्टदायक भी हो सकता है। आगामी नव वर्ष 2024 में कई राशि वालों पर शनि भारी रह सकता है लेकिन शनि को प्रसन्न कर 2024 में काफी उन्नति प्रगति मिल सकती है साथ ही शनि की साढ़ेसाती का योग भी खत्म हो सकता है।
करें हनुमान चालिसा का पाठ
बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल में शनि का भी व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा। जिन पर शनि की ढैया, साढ़ेसाती चल रही है, उन्हें शनि को प्रबल करने के लिए निर्बल, गरीबों का सम्मान करते हुए सेवा करनी होगी। वहीं जिन्हें लगता है कि उनके हर कार्य में बाधा पहुंच रही है, वे अध्यात्म में लगे रहें और साथ ही कुल देवता की पूजा अर्चना करते रहें। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करने से राहु, केतु का कुप्रभाव दूर होगा। सिंह, कुंभ राशि पर राहू, केतु, नीच के शनि की कुदृष्टि पड़ सकती है। ऐसे में हनुमान चालीसा का जाप करने, बृहस्पतिवार को नाखून न काटने से, गरीब जरूरतमंदों को दान करने से शनि की कुदृष्टि से बचा जा सकता है।
Read More: weekly lucky signs: साल 2024 का पहला सप्ताह इन 7 राशियों के लिए रहेगा बेहद लकी
इन राशि वालों को होगा लाभ
Horoscope 2024: नए साल में शुक्र ग्रह के परिवर्तन करने से कन्या राशि, तुला व कुंभ राशि के लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकते है। यह लाभकारी स्थिति का संयोग बन रहा है। साथ ही बुध ग्रह के वृश्चिक राशि में परिवर्तन होने से मकर व कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिल सकता है। साथ ही रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे। वहीं जनवरी 2024 प्रत्येक जातक के लिए लाभकारी संयोग बन रहा है, लेकिन ग्रहों की चाल बदलने व शनि की दशा भी नए साल में भारी रह सकती है। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से मेष, कर्क, कन्या, कुंभ राशि के लोगों की किस्मत बदलने के साथ विवाह संबंधी अटकलों का भी निवारण होगा।

Facebook



