Ramadan Mubarak Wish In Hindi: अपनों को भेजें ये चुनिंदा बधाई संदेश, रमजान पर ख़ुशी से खिल उठेंगे चेहरे

Ramadan Mubarak Wish In Hindi: इस्लाम का सबसे पाक महीना रमजान जारी है। रोजेदार आज 15वां रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे।

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 09:34 AM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 09:34 AM IST

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi/Image Credit: Meta AI

HIGHLIGHTS
  • इस्लाम का सबसे पाक महीना रमजान जारी है।
  • रोजेदार आज 15वां रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे।
  • रमजान में लोग रोजा रखने के साथ-साथ अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को रमजान की मुबारकबाद भी देते हैं।

रायपुर: Ramadan Mubarak Wish In Hindi: इस्लाम का सबसे पाक महीना रमजान जारी है। रोजेदार आज 15वां रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे। रमजान में लोग रोजा रखने के साथ-साथ अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को रमजान की मुबारकबाद भी देते हैं। ऐसे में आज हम कुछ चुनिंदा संदेश ढूंढकर लाए हैं, जिन्हे आप अपने करीबियों और मित्रों को भेजकर रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: MPPSC Evaluation Reform: MPPSC ने उठाया बड़ा कदम, गलत प्रश्नों और मूल्यांकन प्रक्रिया में किया गया बड़ा बदलाव, अब होगा ये काम

अपनों को भेजें ये संदेश

Ramadan Mubarak Wish In Hindi:  सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है,
पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,
रमजान के इस पाक पर्व में,
आपको प्यार भरा रमजान मुबारक भेजा है

चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है रमजान में।
आपको मुबारक हो रमजान का महीना
आपको और आपके परिवार को रमजान की मुबारकबाद 2025

यह भी पढ़ें: Road Accident In Baikunthpur: 4 की मौत , एक की हालत गंभीर, छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा 

Ramadan Mubarak Wish In Hindi:  रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
रमजान की मुबारकबाद 2025

खुशियां नसीब हो-जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो।
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
रमजान की मुबारकबाद 2025

रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी
मिले सबको ढेरों खुशियां
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी
रमजान की मुबारकबाद 2025

अपनी सांसों में अल्लाह का नाम बसा लो,
उसकी इबादत को अपना काम बना लो,
दिल में सबके लिए प्यार जगा लो,
बुराई से चार कदम दूरी बना लो।
रमजान की मुबारकबाद 2025

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today News Latest: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई गिरावट, इतने रुपए हो गए सस्ते, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Ramadan Mubarak Wish In Hindi:  रमजान हमें दुआओं,
इबादत और इंसानियत का सही मतलब सिखाता है
आपको और आपके परिवार को रमजान की मुबारकबाद 2025

रोजा हमें सब्र और संयम सिखाता है,
अल्लाह आपकी मेहनत और इबादत को कबूल करे ।
रमजान मुबारक 2025