Shani Uday 2026: नए साल 2026 में शुरू होंगे इन 3 राशियों के अच्छे दिन, शनि उदय से होगा भाग्योदय…देखें
Shani Uday 2026 rashifal: नए साल 2026 में अधिकांश समय शनि के उदित रहने से तीन राशियों को धन, करियर और रोजगार में बड़े लाभ मिलने के संकेत मिल रहे हैं। जिसके कारण ऐसे जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे।
Shani Uday 2026 Rashifal, image source: file image
- 2026 में लगभग पूरे साल उदयवान रहेंगे शनि देव
- शनि देव तीन राशियों के लिए बेहद लाभकारी
- धन, करियर, रोजगार आदि से जुड़े तमाम लाभ मिलेंगे
नई दिल्ली: Shani Uday 2026 Rashifal, हिंदू धर्म शास्त्रों में शनि को सही कर्म करने का उचित लाभ देने वाला देवता माना जाता है। साल 2026 शनि की चाल की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। 2026 में मार्च के पहले सप्ताह से लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह यानि करीब एक माह को छोड़ दें, तो इस वर्ष शनि उदित ही रहने वाले हैं। ऐसे में ज्योतिषविदों के अनुसार 2026 में लगभग पूरे साल उदयवान रहकर शनि देव तीन राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे। इन राशियों को धन, करियर, रोजगार आदि से जुड़े तमाम लाभ मिलेंगे। ये लकी राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं।
वृषभ राशि
Shani Uday 2026 rashifal, वृषभ राशि के जातकों पर आने वाले साल 2026 में उदयवान शनि मेहरबान रहेंगे। इस राशि के जातकों को भाग्य का साथ तो मिलेगा ही साथ ही नए कार्यों में सफलता मिलेगी। आय के नए स्रोत सामने आएंगे। नौकरी पेशा के लिए वेतन वृद्धि की संभवना है, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें गोल्डन अवसर प्राप्त हो सकता है। कार्यस्थल पर प्रमोशन की संभावना भी बनी रहेगी। इस अवधि में किए गए निवेश से इस राशि के जातक अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं।
मिथुन राशि
अब बता मिथुन राश की तो आपको बता दें कि मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि का प्रभाव शुभ परिणाम देने वाला साबित हो सकता है। भाग्य इस राशि के जातकों के पक्ष में रहेगा, रिश्तेदारों या मित्रों से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। व्यापार में विस्तार के अवसर मिलेंगे और मुनाफे की कोई बड़ी डील आपके हाथ लगने की संभावना है। संपत्ति या जमीन से जुड़ा लाभ हो सकता है, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। विचारों में सकारात्मकता आएगी और वैवाहिक जीवन में भी प्रेम और सुख की वृद्धि होने की प्रबल संभावना है।
मकर राशि
Shani Uday 2026 rashifal, वहीं मकर राशि के जातकों का भी शनि देव सौभाग्य संवारने 2026 में जा रहे हैं। लंबे समय से अटके कार्य पूरे होंगे। आत्मविश्वास, ऊर्जा और साहस में जबरदस्त वृद्धि होगी, परिवार में शांति और सामंजस्य बना रहेगा। साथ ही, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सफलता प्राप्त होगी, विद्यार्थियों के लिए यह समय प्रगति का रहेगा। जहां उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलेंगे, भौतिक सुख-सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी होगी
इन्हे भी पढ़ें:
- Delhi Blast update: दिल्ली धमाके का महू कनेक्शन, इस यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
- Actor Govinda Admitted In Hospital: बॉलीवुड से आई एक और बुरी खबर, धर्मेंद्र के बाद अब गोविंदा को किया गया अस्पताल में भर्ती, जानें कैसी है हालत
- CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में चलेगी शीतलहर, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, जानें कब से होगा मौसम में बदलाव

Facebook



