Shash Rajyoga 2024: 30 साल बाद बना दुर्लभ राजयोग, अगले 1 साल शनिदेव की कृपा से चमकेगी इन राशियों की किस्मत
Shash Rajyoga 2024: 30 साल बाद बना दुर्लभ राजयोग, अगले 1 साल शनिदेव की कृपा से चमकेगी इन राशियों की किस्मत
Saturday
Shash Rajyoga 2024: न्याय के देवता शनि जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर और देश दुनिया पर भी देखने को मिलता है। शनि का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों में डर की स्थिति देखने को मिलती है क्योंकि जब भी अपनी चाल बदलते हैं, तो लोगों को लगता है कि इसका जरूर उन पर नकारात्मक असर ही पड़ेगा लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। किसी राशि में शनि की स्थिति कभी-कभी ऐसे राजयोग का निर्माण भी कर देती है, जिससे कुछ राशियों को बड़ा लाभ मिलता है।
ज्योतिषियों की मानें तो शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है जो करीब एक राशि में ढाई साल तक विराजमान रहते हैं। इस समय शनि अपनी ही राशि कुंभ में विराजमान हैं और कुंभ में रहकर शनि 30 साल बाद शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। बता दें कि शश राजयोग बहुत ही शुभ योग माना जाता है यह जिस भी राशि में ये राजयोग बनता है तो उसके जीवन में सुख समृद्धि आती है। वहीं 30 साल बाद बन रहे इस शनि योग में इन राशि वालों को लाभ हो सकता है।
वृश्चिकः वृश्चिक राशि वालों के लिए शश योग बहुत ही खास माना जा रहा है। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और नए कार्यों में लाभ होगा इसके साथ ही निवेश के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है।

Facebook



