Shattila Ekadashi 2026 Date/image credit: IBC24.in
Shattila Ekadashi 2026 Date: नई दिल्ली: हिंदू धर्म में षटतिला एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है। षटतिला एकादशी के दिन 6 तरीके से तिल का उपयोग किया जाता है। इसमें तिल से स्नान करना, तिल का उबटन लगाना, तिल से हवन करना, तिल से तर्पण करना, तिल का भोजन करना और तिलों का दान करना शामिल है। ऐसा कहा जाता है कि, जो भी इंसान षटतिला एकादशी का व्रत करता है उसे भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद मिलता है और उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।
Shattila Ekadashi 2026 Date: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस बार 14 जनवरी 2026 बुधवार को षटतिला एकादशी मनाई जाएगी (Shattila Ekadashi 2026 Date)। एकादशी तिथि शाम 05:52 बजे तक रहेगी। तो वहीं षटतिला एकादशी का पारण समय 07:15 AM से 09:21 AM तक रहेगा। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय रात 08:16 का है।
Shattila Ekadashi 2026 Date: षटतिला एकादशी के दिन सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा करते हुए व्रत का संकल्प ले। (Shattila Ekadashi Puja Vidhi) दिन भर फलाहारी व्रत रहें और रात को भगवान विष्णु की आराधना करें। उन्हें भोग लगाएं और हवन करें। इसके बाद द्वादशी के दिन सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा करके उन्हें भोग लगाएं और पंडितों को भोजन कराने के बाद स्वयं अन्न ग्रहण करके अपना व्रत खोल लें।
Shattila Ekadashi 2026 Date: ऐसा माना जाता है षटतिला एकादशी का व्रत रखने से सारे दुकान का अंत हो जाता है। व्रत रखने वाले लोगों पर भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है (Shattila Ekadashi Ka Mahatva) । ये व्रत पापों से मुक्ति दिलाता है और जीवन में सुख-समद्धि लाता है। इस दिन तिलों के दान का विशेष महत्व माना गया है। कहते हैं इस एकादशी पर तिल दान करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है।
इन्हे भी पढ़ें:-