Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन जरूर करें ये चमत्कारी टोटके, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन जरूर करें ये चमत्कारी टोटके, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
Somwar Ke Upay। Image Credit: File Image
Somwar Ke Upay: देवों के देव महादेव, शिव शंभू की कृपा प्राप्त करने के लिए सोमवार का दिन बेहद फलदायी माना गया है। इस दिन विधिवत शिवजी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होती है। आज के दिन लोग सोमवार का व्रत रखकर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि, जीवन में खुशहाली की कामना करते हैं। साथ ही कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए भी ये व्रत रखती हैं। शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं।
1.आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए सूर्योदय के समय शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें और प्रदोष काल में शहद की धारा अर्पित करें। जीवन में सुख-शांति में वृद्धि होगी।
2.कारोबार और व्यापार में उन्नति के लिए पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें और शिवलिंग पर चढ़े दूध को थोड़ा सा तांबे में बर्तन में भर लें।
3. सोमवार के दिन प्रदोष काल में शिवलिंग पर अक्षत, सफेद चंदन, धतूरा, दूध, आक, गंगाजल और अर्पित करें इससे ऊर्जा का संचार बना रहेगा और जीवन में धन धान्य की वृद्धि होगी।
4.इच्छाओं की पूर्ति के लिए आप सोमवार के दिन इक्कीस बेलपत्र चंदन से ओम नमः शिवाय लिखें। इसे किसी मंदिर में जाकर या फिर घर पर ही शिवलिंग पर अर्पित कर दें। हर मनोकामनाओं की पूर्ति धीरे-धीरे होने लगेगी।
5.घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो जल में जौं मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है और पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है।

Facebook



