रामनवमी पर विशेष आयोजन! पंडित विजय शंकर मेहता ‘हमारे हनुमान’ कार्यक्रम में LIVE…देखिए
रामनवमी पर विशेष आयोजन! पंडित विजय शंकर मेहता 'हमारे हनुमान' कार्यक्रम में LIVE...देखिए
रायपुर। देश के जाने माने हनुमान भक्त और प्रवचनकर्ता पंडित विजय शंकर द्वारा आज रामनवमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम ‘हमारे हनुमान’ कार्यक्रम के तहत हनुमान महापाठ का वाचन और प्रवचन किया जा रहा है। प्रभू श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की महिमा का बखान आप सभी श्रद्धालु सीधे पंडित मेहता के श्री मुख से सुन सकते हैं। इसका सीधा प्रसारण आईबीसी 24 पर किया जा रहा है।
बता दें कि यह श्री हनुमान चालीसा महापाठ के आयोजन का यह 12वां साल है, कोरोना के इस संक्रमण काल में हनुमान चालीसा का पाठ और उनके नाम का स्मरण ही एक महामंत्र है।

Facebook



