ऐसे करें दिन की शुरुआत, घर में होगी सुख समृद्धि की वर्षा…
ऐसे करें दिन की शुरुआत, घर में होगी सुख समृद्धि की वर्षा : Start the day like this, there will be rain of happiness and prosperity in the house...
नई दिल्ली । प्राचीन मान्यताओं के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति सुबह जल्दी उठे तो इसके कई फायदे होते है। हर रोज आप सूर्योदय से पहले उठ जाए तो आप सकारात्मक उर्जा से परिपूर्ण रहेंगे। वास्तु शास्त्र में जल्दी उठने का अपना एक महत्व होता है। यदि आपकी दिनचर्या की शुरुआत और ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए कार्यों से करें तो आप जीवन भर चुस्त और दुरुस्त रहेंगे। आपके जीवन में खुशियां भी आएंगी और आपको जीवन में उन्नति भी मिलेगी।
सुबह उठते ही देखे हथेलियां
वास्तु के अनुसार, यदि आप दिन की शुरुआत नियमों के साथ करते हैं तो आपका दिन भी अच्छा रहता है। सुबह उठते ही सबसे पहले आपको अपने हथेलियों को जोड़कर उन्हें देखना चाहिए। हथेलियों को देखते हुए कराग्रे वस्ते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती, कलमूल तु गोविंद प्रभाते करदर्शनम् मंत्र का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि इस उपाय को करने से आपका दिन बहुत अच्छा जाता है और आपके जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
Read more : 10 September Live Update: दो नाबालिग बंदियों को जेल के कर्मचारियों ने जमकर पीटा, जानिए वजह…
धरती मां को करें प्रणाम
सुबह उठने के बाद जब आप हाथों को देखकर नीचे जमीन पर पैर रखें तो उससे पहले धरती मां को प्रणाम करें। मां को हाथों से स्पर्श करते हुए उन्हें प्रणाम करें। शास्त्रों में धरती का मां के मुताबिक, स्थान दिया गया है। इनकी पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। मां को प्रणाक करके ही अपने कदम धरती पर रखें।
पहली रोटी खिलाएं गाय को
वास्त्रु शास्त्र के मुताबिक सुबह उठकर यदि आप गौ माता को रोटी खिलाए तो आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आ सकते है। कई मान्यताओं के मुताबिक गौ माता में 36 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। यदि आप गाय को रोटी खिलाते हैं तो सारे देवी-देवताओं को स्वंय भी भोग लग जाता है।
Read more : ऐसे करें दिन की शुरुआत, घर में होगी सुख समृद्धि की वर्षा…
सूर्य को जल चढ़ाए
सुबह उठकर यदि आप सूर् देव को जल अर्पित करते है। तो ढ़ेर सारे सकारात्म उर्जा आपकी ओर आती है। जो आपको सुख समृद्धि के साथ साथ अच्छे स्वास्थय देती है। ऐसी भी मान्यता हैं कि निरंतर सूर्यदेव को जल अर्पित करने से शरीर के सारे कष्ट दूर होते है।

Facebook



