शादी में आ रही अड़चनों का तुरंत करें ये उपाय, होगी चट मंगनी पट ब्याह…

Take these measures immediately for the obstacles coming in marriage कुछ उपायों को आजमाया जाए ताकि विवाह में किसी भी प्रकार की अड़चने ना आएं।

शादी में आ रही अड़चनों का तुरंत करें ये उपाय, होगी चट मंगनी पट ब्याह…

Husband's secret exposed

Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: July 10, 2022 9:27 pm IST

The obstacles coming in marriage: नई दिल्ली। बच्चे जब विवाह योग्य हो जाते हैं, तो माता–पिता को उनकी शादी की चिंता सताने लगती है। कई बार सब कुछ अच्छा होने के बावजूद भी शादी नहीं होती। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कई बार कुण्डली में दोष होने की वजह से भी शादी में अड़चन आती है।

ग्रहों के कमजोर होने से शादी में कोई न कोई रुकावट आती ही रहती हैं। ऐसे में जरूरी है कि कुछ उपायों को आजमाया जाए ताकि विवाह में किसी भी प्रकार की अड़चने ना आएं। यहां हम आपको कुछ ऐसे टोटके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आपके घर में भी जल्दी शादी की शहनाई गूंजेगी।

Read more:  बीपी के मरीजों के लिए वरदान है ये फल, सुबह में खाली पेट करे सेवन

 ⁠

उपाय 1
जब भी शादी के प्रस्ताव के लिए जाएं तो जाते समय थोड़ा गुड़ खाकर और पानी पीकर ही जाएं। काफी लाभ देखने को मिलेगा।

उपाय 2
रोज़ सुबह स्नान के बाद ब्रह्ममुहुर्त में ॐ सुर्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए सूर्य को जल चढ़ाएं।

Read more: 30 की उम्र में ढीली पड़ गई है त्वचा, तो स्किन टाइटनिंग के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय…

 The obstacles coming in marriage: उपाय 3
जब दुल्हन को मेहंदी लग रही हो तब आप दुल्हन के हाथों से थोड़ी मेहंदी लगवा लें। ऐसा करने से विवाह का मार्ग जल्द से जल्द खुल जाता है।

उपाय 4
जब भी नहाएं तो नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर नहाएं। ऐसा रोज़ करें।

उपाय 5
भगवान शिव और पार्वती जी की एक साथ पूजा करें। शिवलिंग पर कच्चा दूध और साथ में कुमकुम चढ़ाएं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में