साल के पहले दिन अपनी राशि के अनुसार कर लें ये खास उपाय, साल भर घर में बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
People of these zodiac signs will open their luck in the new year ऐसा करने से सालभर आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी।
Jyeshta month 2023
दो दिन बाद वर्ष 2022 एक इतिहास बन जाएगा और हम वर्ष 2023 में विचरण कर रहे होंगे। सभी को उम्मीद है कि नया उनके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा और उन्हें जीवन में किसी तरह की परेशानियां नहीं होंगी। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आप चाहते हैं कि नव वर्ष में आपके मंगल कारज निर्विध्न होते रहें तो आप साल के पहले दिन कुछ विशेष उपाय कर लें। मान्यता है कि ऐसा करने से सालभर आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी।
मेष और वृश्चिक राशि
मेष और वृश्चिक राशि के लोग पानी में लाल चंदन का पाउडर डालकर स्नान करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और घर धन- भंडार से भरा रहता है। इसके साथ ही आप साल के पहले दिन मसूर की दाल के दाने पक्षियों को भोजन के रूप में डालना न भूलें।
मिथुन और कन्या
नए साल के पहले दिन गाय को हरा चारा और गुड़ खिलाएं। इसके साथ ही बुधवार को विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें। बुधवार को पक्षियों को हरे मूंगे के दाने डालना शुभ रहता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से गणपति विनायक अपनी कृपा बरसाते हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा को माना जाता है। इस राशि के लोगों को नए साल और सोमवार को दूध से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। साथ ही ऊं त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मृक्षीय मामृतात् मंत्र का जाप करना भी न भूलें।
read more: भूमि पेडनेकर ने रिवीलिंग ब्लाउज पहनकर लहंगा में भी दिखाया बोल्ड अंदाज
वृषभ और तुला
इन दोनों राशियों के जातक नए साल पर पक्षियों को चावल के दानें खिलाएं। साथ ही गायों को खीर खिलाकर जिमाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आकस्मिक लाभ होता है। स्नान करते वक्त पानी में इलायची और केसर का पाउडर डालना भी न भूलें।
सिंह राशि
इस राशि का स्वामी सूर्य को माना जाता है और साल का पहला दिन भी रविवार है। ऐसे में आप 1 जनवरी को सुबह उठते ही उगते सूरज को अर्घ्य प्रदान करें। इसके बाद पक्षियों को गेहूं के दाने और गायों को गुड़-रोटी खिलाएं। ऐसा करने से सूर्य देव की आप पर सालभर कृपा बरसती रहेगी।

Facebook



