Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों के घर होगी धन की वर्षा, मां लक्ष्मी और कुबेर देव रहेंग मेहरबान
इन तीन राशियों के घर होगी धन की वर्षा, मां लक्ष्मी और कुबेर देव रहेंग मेहरबान : These three zodiac signs will become rich today
aaj ka rashifal
वृष राशि :- आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। आलस्य की अधिकता रहेगी। अपनी भावनाओं को वश में रखें। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। नसिक शान्ति रहेगी। फिर भी क्रोध से बचें। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। नकारात्मकता का प्रभाव हो सकता है। बातचीत में सन्तुलन बनाये रखें। परिवार का साथ मिलेगा।
मिथुन राशि :- जीवनसाथी के साथ अपनी मनोस्थिति के बारे में चर्चा करें इससे आप आरामदायक महसूस करेंगे। अगर आप थोड़ी सावधानी नहीं बरतेंगे तो पूरा दिन फ़िज़ूल के कामों में व्यस्त रह सकते है। सब कुछ भूल कर अपने प्यार व रोमांटिक जीवन पर ध्यान दें।
मकर राशि :- वक्री बुध गोचर आपके लग्न स्थान पर होगा। लग्न स्थान पर बुध के इस गोचर से आपको धन की प्राप्ति होगी। साथ ही प्रेम-संबंधों में मजबूती आयेगी और संतान पक्ष को न्यायालय से लाभ मिलेगा। शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए अपने किसी भी काम को करने से पहले उसकी दिशा सूची तैयार कर लें, ताकि बाद में आपका ध्यान न भटके।

Facebook



