आज पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, जातकों को मिलेंगे शुभ संकेत, न्याय के देवता शनिदेव हरेंगे सारे दुख
These 3 zodiac signs will earn money on variyan yoga आज पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, जातकों को मिलेंगे शुभ संकेत, न्याय के देवता शनिदेव हरेंगे सारे दुख
These Zodiac Signs Earn Money
These 3 zodiac signs will earn money on variyan yoga: आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। वहीं, आज शनिवार भी है। ऐसे में आज शनिदेव की उपासना की जाएगी। वहीं, वरीयान योग का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में आज कुछ राशियों को शनिदेव का आशीर्वाद मिलने वाला है। इन्हें व्यापार, नौकरी से लेकर हर काम में सफलता मिलेगी।
Read more: Feng shui Tips : घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए करें फेंगशुई के ये उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत
सिंह राशि
आज सिंह राशि के जातक अपने चंचल स्वभाव के कारण नुकसान संभव है। अपने से बड़ों की बातों को सुनें, उनके अनुभव आपके लिए लाभप्रद साबित होंगे। वैवाहिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, व्यापारिक यात्रा संभव। व्यवसाय करने वाले अगर पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो उसमें फायदा हो सकता है।
कर्क राशि
प्रियजनों से भेट संभव है। संतान के विवाह संबंधित समस्या का समाधान होगा। राज कार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदायी है। वाहन पर धन खर्च होगा। जो लोग ज्योतिष, धर्म, आध्यात्म से जुड़े हुए हैं उन लोगों के लिए यह समय बड़ा ही लाभकारी साबित होने वाला है। लव के मामले में भी कर्क राशि के लोगों को सफलता मिल सकती है।
Read more: Gold-Silver Price Today: वेडिंग सीजन शुरू होते ही मुंह के बल गिरे सोने-चांदी के दाम, यहां देखें आज का ताजा रेट
मकर राशि
जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। आज के दिन बिना कुछ विशेष किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे। यात्रा करना लाभदायक लेकिन महंगा साबित होगा।

Facebook



