आज इन राशियों पर मां लक्ष्मी रहेंगी महेरबान, नहीं होगी पैसों की कोई कमी और हो जाएंगे मालामाल
आज इन राशियों पर मां लक्ष्मी रहेंगी महेरबान, नहीं होगी पैसों की कोई कमी ! These 7 zodiac signs will be the richest
magh purnima 2023 those 4 lucky zodiac signs will be earn money
नईदिल्ली। These 7 zodiac signs will be the richest टैरो कार्ड के अनुसार हम रोजाना अपनी राशि का पता लगाते हैं। राशिफल के अनुसार हमें ये पता चलता हैं कि आज हमारा दिन कैसा रहेगा और हमारे जीवन में क्या होने वाला है। प्रतिकूल ग्रहों को अनुकूल बनाने के लिए आप अपनी राशि के अनुसार भी उपाय कर सकते हैं।
Read More: आम आदमी पार्टी के नेता दिया बड़ा बयान, कहा – संविधान का गला घोंटने की कोशिश कर रही बीजेपी
मेष राशि
These 7 zodiac signs will be the richest व्यवसाय में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। परंतु वर्तमान परिस्थितियों की वजह से ये समय शांतिपूर्ण तरीके से बीताने का है। साझेदारी संबंधी बिजनेस में भी अभी स्थिति सामान्य ही रहेगी। ऑफिस से संबंधित कामों को लेकर आज भी अधिकारियों के साथ कुछ मीटिंग वगैराह रहेंगी। उपाय- भगवान शिव पर चंदन अर्पित करें।
Read More: Kal ka Rashifal : इन 3 राशियों को मिलेगा बंपर लाभ, एक क्लिक पर जानें अपना भाग्य…
वृषभ राशि
यात्रा से संबंधित योजना बनाई जा सकती है। परिवार के लोगों के साथ की गई यात्रा आपको मानसिक समाधान देगी। काम से संबंधित बातों में भी प्रगति नजर आएगी। उपाय- रुद्राक्ष धारण करें, गंगाजल से स्नान करें।
Read More: ‘पठान’ फिल्म में ऐसी होगी सलमान खान की एंट्री, कल होगा बॉक्स ऑफिस में सबसे बड़ा धमाका…
मिथुन राशि
जीवन साथी के साथ भावनात्मक संबंध और मजबूत होंगे। प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकिया आएंगी। पिछले कुछ समय से चल रही घरेलू परेशानियों का आज कोई समाधान मिलेगा। आपके सौम्य तथा संतुलित विचारों की वजह से घर परिवार में भी उचित समय से बना रहेगा। उपाय- ॐ मंत्र का उच्चारण करें।
कर्क राशि
जो प्रोजेक्ट आपको प्राप्त हुआ है, उसे पूरा करने के लिए आपको लोगों की मदद की आवश्यकता हो सकती है। अपने काम की जिम्मेदारी निभाते समय काम से जुड़े लोगों के साथ के रिलेशन को भी सुधारने की कोशिश करनी होगी। उपाय- भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें।

Facebook



