मई महीने में पड़ेंगे वट सावित्री व्रत एवं ईद उल फितर समेत ये प्रमुख व्रत एवं त्योहार, यहां देखिए पूरी सूची

मई महीने में पड़ेंगे वट सावित्री व्रत एवं ईद उल फितर समेत ये प्रमुख व्रत एवं त्योहार, यहां देखिए पूरी सूची

मई महीने में पड़ेंगे वट सावित्री व्रत एवं ईद उल फितर समेत ये प्रमुख व्रत एवं त्योहार, यहां देखिए पूरी सूची
Modified Date: November 29, 2022 / 01:12 pm IST
Published Date: May 1, 2020 8:26 am IST

रायपुर। मई माह में कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। इस महीने की शुरुआत जहां बगलामुखी जयंती से होगी तो वहीं इस माह का अंत महेश जयंती के साथ होगा। आइए जानते हैं मई में कौन-कौनसे प्रमुख व्रत एवं त्योहार पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें – मंगल को इस प्रकार करें हनुमत् आराधना, कभी नही होगा आपका अमंगल

बगलामुखी जयंती हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर बगलामुखी जयंती मनाई जाती है। इसी तिथि पर भगवान शिव के द्वारा प्रकट की गई दस महाविद्याओं में प्रमुख आठवीं महाविद्या माँ बगलामुखी प्रगट हुईं थीं। इस बार यह 01 मई 2020 को है।
सीता नवमी
हिन्दू पंचांग के अनुसार, माता सीता का प्राकट्य त्रेतायुग में वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था। इस साल यह तिथि 2 मई को पड़ रही है। इसलिए सीता नवमी का पर्व 2 मई को है।

 ⁠

मोहिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी 3 मई, 2020 को है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि मोहिनी एकादशी कहलाती है। विष्णु भगवान को एकादशी तिथि प्रिय होती है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

परशुराम द्वादशी
हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की द्वादशी को परशुराम द्वादशी मनाई जाती है। इस वर्ष 4 मई 2020 को परशुराम द्वादशी मनाई जाएगी। इस दिन पुरे देश में परशुराम जी की पूजा-अर्चना की जाती है।

ये भी पढ़ें – यहां स्थापित हैं स्वयं महामृत्युंजय, दर्शन मात्र से पूरी होती है मन…

नरसिंह जयंती
नरसिंह जयंती 6 मई को मनाई जाएगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार नरसिंह जयंती का व्रत वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को किया जाता है।

बुध पूर्णिमा
7 मई 2020 को बुद्ध पूर्णिमा है जिसे वैशाख पूर्णिमा भी कहा जाता है। वैशाख पूर्णिमा पर विष्णु के अवतार भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। 

नारद जयंती 
नारद जयंती ‘देवऋषि नारद मुनि’ के जन्म दिवस के रूप में वैशाख कृष्ण प्रतिपदा के दिन मनाई जाती है। इस साल नारद जयंती 8 मई को है।  

अपरा एकादशी
अपरा एकादशी 18 मई को है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी अथवा अचला एकादशी के नाम से जाना जाता है। सनातन मान्यता के अनुसार, एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

शनि जयंती
शनि जयंती पर्व 22 मई को है। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रति वर्ष ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है। इस दिन शनिदेव की विशेष पूजा की जाती है। 

वट सावित्री व्रत
धार्मिक मान्यता के अनुसार, वट सावित्री व्रत हिंदू विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। इस साल वट सावित्री व्रत 22 मई को है।

ये भी पढ़ें – ‘श्रीकृष्ण’ बने कलाकार में ही नज़र आने लगे थे भगवान, सामने आते तो श…

ईद उल फितर
ईद उल फितर एक महत्वपूर्ण इस्लामी उत्सव है जिसे भारत के सभी हिस्सों में, सभी मुस्लिमों के द्वारा मनाया जाता है। इस महीने ईद उल फितर 24 मई को है।  

महेश नवमी
महेश नवमी 31 मई को है। महेश नवमी प्रतिवर्ष ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति भगवान शिव के वरदान स्वरूप मानी गई है जिसका उत्पत्ति दिवस ज्येष्ठ शुक्ल नवमी है। 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com