होली के बाद खुलेगा इन राशिवालों के किस्मत का ताला, गजलक्ष्मी राजयोग से होगी पैसों की बंपर बारिश, शनि की साढ़े साती होगी खत्म
होली के बाद खुलेगा इन राशिवालों के किस्मत का ताला, These Zodiac Sign will become Rich by GajLaxmi Rajyog after Holi
These Zodiac Sign will become Rich after Holi ग्रहों के राशि परिवर्तन से हर राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ता है। होली मनाने के बाद देवताओं के गुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मीन राशि से मेष राशि में जाएंगे। चंद्रमा और गुरु की युति से गजलक्ष्मी योग का निर्माण होगा। चूंकि मेष राशि में पहले से ही चंद्रमा विराजमान हैं। गुरु के आ जाने से ये दोनों ग्रह मिलकर गजलक्ष्मी योग का निर्माण करेंगे। इस योग से सुख-समृद्धि और धन में इजाफा होता है। जिस राशि में यह योग बनता है, उसकी साढ़े साती खत्म हो जाती है। अब जानिए किन भाग्यशाली राशियों में होली के बाद यह योग बनेगा।
These Zodiac Sign will become Rich after Holi मेष राशिः मेष राशि वालों को गजलक्ष्मी योग से शानदार नतीजे मिल सकते हैं। जो नौकरी तलाश रहे हैं, उनको कामयाबी मिलेगी। वर्कप्लेस पर तारीफ हो सकती है। प्रेम संबंधों के लिए यह अवधि आपके अनुकूल है। जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है, उनके लिए रिश्ते आ सकते हैं। आय में इजाफा होगा और पुराने काम भी पूरे होते जाएंगे। भाग्य आपका साथ देगा।
मिथुन राशिः गजलक्ष्मी योग से व्यापार में प्रॉफिट होगा। आय में वृद्धि हो सकती है। रुकावट के बावजूद छात्रों को आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। समान में सम्मान मिलेगा। शादीशुदा जिंदगी खुशियों से भरी रहेगी। जो लोग सिंगल हैं, उनके जीवन में कोई स्पेशल इंसान आ सकता है।
धनु राशिः गजलक्ष्मी योग से धनु राशि वालों को अचानक धन लाभ मिलेगा। लव लाइफ में मोहब्बत बढ़ेगी। गुरु ग्रह धनु राशि के पांचवें भाव में गोचर करेंगे। इस कारण से व्यापारियों को बिजनेस में सफलता मिलेगी।अगर विदेश जाकर पढ़ाई की सोच रहे हैं तो शानदार अवधि है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Facebook



