HATTA NEWS : दबंगों ने परिवार पर किया हमला, 4 लोग हुए लहूलुहान, अस्पताल में इलाज जारी, इस वजह से हुआ विवाद

The goons attacked the family in Hatta Damoh: एक ही परिवार के 4 लोगों पर हमला कर लहूलुहान कर देने का मामला सामने आया है।

HATTA NEWS : दबंगों ने परिवार पर किया हमला, 4 लोग हुए लहूलुहान, अस्पताल में इलाज जारी, इस वजह से हुआ विवाद

The goons attacked the family in Hatta Damoh

Modified Date: March 5, 2023 / 11:09 pm IST
Published Date: March 5, 2023 11:09 pm IST

The goons attacked the family in Hatta Damoh : दमोह। मध्यप्रदेश के जिला दमोह तहसील हटा थाना क्षेत्र के रोसरा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों पर हमला कर लहूलुहान कर देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद सभी घायल पुलिस थाना हटा रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे जहां मामला दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा इलाज मुलाहजे के लिए घायलों को सिविल अस्पताल हटा भेजा गया है।

read more : सावधान! फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी का मामला, पुलिस ने हेल्पलाइन और एडवाइजरी की जारी 

The goons attacked the family in Hatta Damoh : फरियादी हरिराम ने हटा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह लोग घर मे थे तभी गांव के आरोपीगण बेबजह गालीगलौज करने लगे। मना करने पर रम्मी,तिलक और चन्दू एक राय होकर आए और हमारे साथ गाली गलौज करने लगे। जब मैने गाली गलौज करने से मना किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगे मारपीट देख जब हमारे परिवार वालों ने बीचबचाव किया तो उन पर भी लाठियों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया, जिससे हम सभी लोग घायल हो गए।

 ⁠

read more : प्रसिद्ध लोक गायक धुरवा राम मरकाम का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक, कहा- वे हमेशा स्मृतियों में बसे रहेंगे 

The goons attacked the family in Hatta Damoh : गांव के लोगो द्वारा बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ उसके बाद हम लोग थाने आए हमले में फरियादी हरिराम..सहित दयाल,गुड्डी बाई और गिरन सिंह घायल हुए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों पर मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू की।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years