16 जनवरी से इन राशियों में होने वाला है बदलाव, जातकों को होगा धन लाभ, हो जाएंगे मालामाल
These Zodiac signs will earn money and become rich on After Two Days : ज्योतिष के अनुसार 16 जनवरी से इन राशियों की किस्मत चमकने वाली है।
Luck of these zodiac signs will Change
These Zodiac signs will earn money and become rich on After Two Days : नई दिल्ली। मकर संक्रांति का पर्व इस बार कई शुभ-मुहूर्तों के बीच मनाया जाएगा। शनिवार रात में सुकर्मा योग के बीच मकर संक्रांति शुरू हो जाएगी जो रविवार को दोपहर तक रहेगी। इस दौरान नदियों में स्नान करने के लिए कई श्रद्धालु बरमान एवं भेड़ाघाट रवाना होंगे और यहां डुबकी लगाकर तिल व गुड़ का दान करेंगे। इस दौरान चित्रा नक्षत्र, शश योग व सुकर्मा योग बनेंगे। इन शुभ योग से इन राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी, यानी कई राशि वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इन योगों में यदि शुभ कार्य, दान, पुण्य, तीर्थ यात्रा, भागवत महापुराण आदि किया जाए तो किस्मत के बंद दरवाजे भी खुल सकते हैं।
मेष राशि
चित्रा नक्षत्र में आप आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। पूजा पाठ धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। कुछ गलतफहमी और लगातार असहमति परिवारिक माहौल को निराशाजनक बना सकती है। यह स्थिति आपको तनावग्रस्त कर सकती है, कार्य स्थल पर अपने साथ काम करने वालों से कुछ अनबन हो सकती है। सीनियर से भी टकराव संभव है। काम काज के सिलसिले में अपने स्थान से बाहर जाना पड़ सकता है।
कन्या राशि
चित्रा नक्षत्र में आप प्रॉपर्टी घर मकान लेने का सपना पूरा होगा। रविवार के दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी बहुत प्रशंसा हो सकती है। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात यादगार रहेगी। ये मुलाकात आपकी लव पार्टनर से भी हो सकती है, जो लोग पहले से विवाहित हैं उनके लिए भी अच्छा दिन है।
तुला राशि
चित्रा नक्षत्र में आप सम्पति में निवेश आपको इच्छा अनुरूप लाभ नहीं दिला पाएगा। अपने बड़े बुज़ुर्गो से कुशल व्यवहार करना और उनका मान -सम्मान ही आपको नौकरी और प्रोमोशन दिलाने में सहायक होगा। आज मित्रों के साथ मनोरंजन करने बाहर जा सकते हैं। खर्चे पर कंट्रोल रखें। आज क्रोध पर और वाणी पर दोनों पर ही नियंत्रण रखें। जायदाद सम्बंधित मामलों में चतुराई से निपटने की ज़रूरत है।
मीन राशि
चित्रा नक्षत्र में आप अपनी मेहनत के बलबूते पर बहुत लाभ प्राप्त करेंगे, इसलिए मेहनत से पीछे मत हटें। दिन काफी अच्छा है, लेकिन आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सड़क पार करते समय भी आपको आज सावधान रहना होगा। किसी ऐसे व्यक्ति के साथ न जाये जो गाड़ी तेज़ चलता हो। बाकी बहुत ही तरक्की का दिन रहने वाला है। जिस कार्य में हाथ डालेंगे, उसी कार्य में सफलता मिलेगी। मौके का फायदा उठाएं। साथ ही आज दिन मौज-मस्ती में व्यतीत होगा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Facebook



