रामचरितमानस की इस चौपाई का करें जाप, इन राशियों के जातकों की भर जाएगी तिजोरी

These zodiac signs will get money from this Chaupai of Ramcharitmanas: इस चौपाई को पढ़ने से धन की प्राप्ति होती है और धन खुद ही चल कर आता है।

रामचरितमानस की इस चौपाई का करें जाप, इन राशियों के जातकों की भर जाएगी तिजोरी

luck of these 4 zodiac signs will Change and Money will rain

Modified Date: February 15, 2023 / 11:10 pm IST
Published Date: February 15, 2023 11:10 pm IST

These zodiac signs will get money from this Chaupai of Ramcharitmanas : नई दिल्ली। हमारे देश में वेद-पुराणों को ग्रंथ माना जाता है। गीता से लेकर रामचरितमानस तक इनका पूजन और बखान किया जाता है। भारत की नहीं दुनिया के कई देशों ने इनको सम्मान दिया है। रामचरितमानस में राम के जीवन से संबंधित पूरा विवरण देखा जाता है। रा​मचरितमानस के पढ़ने अथवा सुनने मात्र से ही जीवन के सभी कष्टों का निवारण और घर परिवार में सुख समृद्धि का आगमन होता है। इतना ही नहीं भगवान के आशीर्वाद से बिगड़े कार्य भी बन जाते है और घर में धन वैभव की कभी कमी नहीं होती। शुभ संयोग से मेष, मिथुन, तुला और धनु राशियों के प्रबल योग बन रहा है। इनके जातकों को प्रतिदिन रामचरित मानस में दी गई इस चौपाई का बखान करना चाहिए।

read more : ‘शिवराज महाराज नाराज’ Madhya Pradesh में 3 BJP! अंतर्कलह की अंतर्कथा… 

रामचरित मानस में दिए गए दोहे का पाठ करने से पहले स्नान ध्यान करते हुए उसके बाद में अपने पूजा स्थान पर या किसी मंदिर में जरा प्रभु श्री राम और हनुमान जी की मूर्ति है उनके समक्ष बैठकर पहले हाथ मे जल लेते हुए अपनी मनोकामना को उनके लिए संकल्प लें कि आपके द्वारा धन प्राप्ति के लिए रामचरितमानस की चौपाई पाठ 108 बार किया जाना है जिसको भगवान द्वारा स्वीकार किया जाए और आपकी मनोकामना पूरी हो ऐसा कहते हुए जल प्रभु के सामने अर्पित कर दें।

 ⁠

 

read more : ‘शिवराज महाराज नाराज’ Madhya Pradesh में 3 BJP! अंतर्कलह की अंतर्कथा… 

 

इस चौपाई का करें जाप

जिमि सरिता सागर मंहु जाही। जद्यपि ताहि कामना नाहीं।। तिमि सुख संपत्ति बिनहि बोलाएं। धर्मशील पहिं जहि सुभाएं।

 

रामचरितमानस के बालकाण्ड से ली गई इस चौपाई का पाठ पूरे श्रद्धा से करने से प्रभु श्री राम की कृपा प्राप्त होती है और कहा जाता है कि जो पाठ करता है उस पर ऐसी कृपा होती है कि बिना बुलाये ही धन की प्राप्ति होती है और धन खुद ही चल कर आता है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years