Hasta Rekha Shastra: कितनी लंबी होगी आयु? हाथों की ये रेखा आपको देगी सारी जानकारी…
Hasta Rekha Shastra: प्रत्येक व्यक्ति के मन में यह जानने की जिज्ञासा होती है कि वह कितने साल जीवित रहेगा। आप भी कर सकते हैं मालूम…
Hasta Rekha Shastra
Hasta Rekha Shastra: प्रत्येक व्यक्ति के मन में यह जानने की जिज्ञासा होती है कि वह कितने साल जीवित रहेगा। इस रहस्य को जानने के लिए वह ज्योतिष का भी सहारा लेता है। किसी व्यक्ति की कुंडली की तरह उसके हाथ की रेखाओं से भी पता लगाया जा सकता है कि उसकी उम्र कितनी है या उसकी मृत्यु कब होगी इसके अलावा उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पता लगाया जा सकता है कि वह स्वस्थ जीवन व्यतीत करेंगे या किसी गंभीर बीमारी का शिकार होंगे।
आयु जानने के लिए रेखाओं का अनुमान लगाया जाता है साथ ही आयु रेखा भी देखी जाती है। हाथ में शुक्र पर्वत के चारों ओर एक वृत्ताकार रेखा ब्रेसलेट तक जाती है। इसे आयु रेखा कहते हैं। यदि आयु रेखा बहुत स्पष्ट हो और बीच में टूटी न हो तो ऐसी आयु रेखा बहुत शुभ मानी जाती है।
Hasta Rekha Shastra: यदि कोई रेखा इस रेखा को पार न करे तो ऐसा व्यक्ति 70 वर्ष की आयु तक जीवित रहता है। इसके साथ ही वह स्वस्थ जीवन भी व्यतीत करते हैं। उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं है। आयु का निर्धारण रेखा से भी किया जाता है। हस्तरेखा शास्त्र में प्रत्येक रेखा की आयु 25 आंकी गई है। ऐसे में जिन लोगों के हाथों में 2 रेखाएं होती हैं, उनकी उम्र कम से कम 45 से 50 साल हो सकती है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



