Guru aditya yoga : रविवार को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, गुरु आदित्य योग के शुभ संयोग से होगा धनलाभ

rashifal today 26 may 2024: कल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है और इस दिन गुरु आदित्य राजयोग के साथ साध्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और मूल नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व भी बढ़ गया है।

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 06:20 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 06:23 PM IST

4 Lucky Zodiac Sign, 26 May 2024 : रविवार 26 मई को सर्वार्थ सिद्धि योग, साध्य योग समेत कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। जिससे कल का दिन सिंह, कुंभ समेत इन 4 राशियों के लिए लाभदायक रहने वाला है। रविवार का दिन ग्रहों के राजा सूर्यदेव को समर्पित है, ऐसे में कल इन 4 राशियों को सूर्य का आशीर्वाद मिलेगा, जिससे मान प्रतिष्ठा और यश में वृद्धि होगी।

रविवार, 26 मई को चंद्रमा गुरु ग्रह की राशि धनु में संचार करने वाले हैं और वृषभ राशि में गुरु और सूर्य के होने से गुरु आदित्य राजयोग बन रहा है। इसके अलावा कल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है और इस दिन गुरु आदित्य राजयोग के साथ साध्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और मूल नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व भी बढ़ गया है।

वृषभ राशि —

Guru aditya yoga : कल यानी 26 मई का दिन वृषभ राशि वालों के लिए उत्साहवर्धक रहने वाला है। वृषभ राशि वालों को कल के दिन हर क्षेत्र में नई संभावनाएं मिलेंगी। धन को मैनेज करने में सक्षम होंगे और धर्म कर्म के कार्यों में शामिल भी होंगे। आप दृढ़ता और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। धन और स्वास्थ्य के मामले में यह दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। कल आप ऊर्जावान महसूस करेंगे और दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने की प्लानिंग भी करेंगे। अविवाहित जातकों के रिश्ते की बात कल आगे बढ़ सकती है। व्यवसाय करने वालों को सौभाग्य की प्राप्ति होगी, जिससे अच्छा मुनाफा प्राप्त कर पाएंगे और अच्छे अवसरों में वृद्धि देखने को मिलेगी।

सिंह राशि —

Guru aditya yoga: रविवार, 26 मई का दिन सिंह राशि वालों के लिए सफलतादायक रहने वाला है। काम में की गई मेहनत की वजह से कल आपको अपार सफलता मिलेगी। सिंह राशि वालों को कल लाभ प्राप्ति के कई नए अवसर मिलेंगे और लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने की संभावना बन रही है। आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और कई प्रभावशाली लोगों के साथ उठना बैठना होगा। व्यवसाय करने वाले कल प्रतिस्पर्धियों को उचित प्रतिस्पर्धा देंगे और एक मजबूत व्यापारी के रूप में उभरेंगे। भाग्य का साथ मिलने से आपको सभी प्रकार के भौतिक सुख मिलेंगे और आपकी फिटनेस भी पूरी तरह अच्छी बनी रहेगी।

धनु राशि —

26 मई का दिन धनु राशि वालों के लिए भी शुभदायी रहने वाला है।आपके भीतर की मजबूत इच्छाशक्ति और उत्साह बना रहेगा, जिसका सकारात्मक परिणाम आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। धनु राशि वालों के कल सूर्यदेव की कृपा से समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे और पैसों की बचत करने की गुंजाइश पहले से अधिक रहेगी। व्यापारियों द्वारा की गई मेहनत का कल उचित परिणाम मिलेगा और कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है, जिससे अच्छा मुनाफा भी मिलेगा। नौकरी पेशा के लोग पूरे दिन आरामदायक मूड में रहेंगे। वैवाहिक जीवन में चल रही बाधाओं से राहत मिलेगी और रिश्ता अनुकूल बनाए रखने में कामयाब होंगे।

कुंभ राशि —

कल यानी 26 मई का दिन कुंभ राशि वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है। कुंभ राशि वाले कल परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बिताएंगे और नई संपत्ति मिलने की संभावना है। व्यापारी कल व्यवसाय संचालन पर अपना वर्चस्व स्थापित करेंगे और अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। इस राशि के जातक जो नौकरी या शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं कल सूर्यदेव की कृपा से इच्छा पूरी हो सकती है। आप बुद्धिमानी के बल पर धन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेंगे, जीवन में समृद्धि और स्थिरता लेकर आने का काम करेंगे। अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो कल उसके वापस आने की पूरी संभावना है। संतान की तरफ से कल आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है और परिवार में किसी खास मेहमान का आगमन भी हो सकता है।

नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।

read more: Lok Sabha Chunav 2024 : चीन ने हमारी जमीन पर किया अतिक्रमण, कहां है 56 इंच का सीना? खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

read more:  Contract Employees Layoff: आचार संहिता के बीच संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला, 19 जून के बाद हो जाएंगे बेरोजगार