आसानी से वापस आ जाएगा उधार दिया हुआ पैसा, प्रदीप मिश्रा ने बताया आसान उपाए

Udhar ka paisa wapas lane ka upaye by pradeep mishra रुका हुआ पैसा या उधार पर दिया हुआ पैसा झटपट आएगा वापस, बस करें ये आसान उपाए

आसानी से वापस आ जाएगा उधार दिया हुआ पैसा, प्रदीप मिश्रा ने बताया आसान उपाए

Udhar ka paisa wapas lane ka upaye by pradeep mishra

Modified Date: May 6, 2023 / 05:23 pm IST
Published Date: May 6, 2023 5:23 pm IST

Udhar ka paisa wapas lane ka upaye by pradeep mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने परेशान लोगों के लिए आसान उपाए बताया है।

Udhar ka paisa wapas lane ka upaye by pradeep mishra: अगर आप किसी कार्य के लिए जा रहे हो और आपका कार्य सिद्द नहीं हो रहा है तो ये आसान उपाए करने से आपका कार्य सिद्द हो जाएगा। इसके लिए आपको लाल चंदन, घी और वेल पत्र लेना। वेलपत्र के दोनों नीचे वाले भाग में लाल चंदन लगाओ फिर बीच की पत्ती में थोड़ा सा घृत मतलब गाय का घी लगाना है। लगाने के बाद अशोक सुंदरी वाली जगह पर रखना है। जिसके बाद वेल पत्र की चंदन लगी वेल पत्र का मुख गणेश कार्तिकेय के तरफ हो रख देना जिसके बाद अपनी कामना करके जिससे भी धन लेना है या काम निकालना है या कोई काम अटका हो तो इस उपाए का प्रयोग करना बाबा से विनती करना फिर वापस आ जाना आपका काम सफल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- एकजुट होने जा रहा ब्राह्मण समाज, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रखेंगे अपना पक्ष, आयोजित होने जा रहा महाकुंभ

 ⁠

ये भी पढ़ें- एक बार फिर प्रदेश में बादल छाने और बारिश की संभावना, नहीं तपेगी मई, जानें आने वाले दिनों का हाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...