एकजुट होने जा रहा ब्राह्मण समाज, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रखेंगे अपना पक्ष, आयोजित होने जा रहा महाकुंभ

Brahmin Samaj Mahakumbh ब्राह्मण समाज की बड़ी तैयारी, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 जून को भोपाल में महाकुंभ, सरकार के सामने रखेंगे अपना पक्ष

  •  
  • Publish Date - May 6, 2023 / 02:50 PM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 04:49 PM IST

Brahmin Samaj Mahakumbh: भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारी संगठन तो अपनी मांगो को लेकर मैदान में है वहीं अब सामाजिक संगठन भी मैदान में उतर गए है। सिंधी समाज, साहू, चौरसिया, यादव समाज के बाद अब ब्राह्मण समाज भी ताकत दिखाएगा। दावा है कि इसके लिए 5 लाख ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित होंगे।

भोपाल में होगा महाकुंभ

Brahmin Samaj Mahakumbh: ब्राह्मण समाज का महाकुंभ चार जून को भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर 5 लाख से अधिक लोगों को जुटाने के लिए समाज के प्रतिनिधियों ने संकल्प दिलाया है। इस मौके पर समाज के प्रतिनिधियों ने तय किया कि सम्मेलन के दौरान सरकार को 11 सूत्रों मांग पत्र सौंपा जाएगा।

ये है मांग

Brahmin Samaj Mahakumbh: इसमें ब्राह्मण समाज के पुजारियों का मानदेय 5000 से 10,000 पुजारियों को प्रदान देने, तो वहीं मठ मंदिरों से लगी जमीन जो सरकार के अधिग्रहण में है उसे मुक्त करने और ब्राह्मण आयोग का गठन मुख्य रहेंगी। बैठक में प्रदेशभर से ब्राह्मण समाज के 1000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। समाज के पदाधिकारियों की माने तो हमारा किसी भी राजनीतिक पार्टी के विरोध में नहीं है ना ही समर्थन में है यह समाज का एकजुटता का आयोजन है।

घर-घर जाकर करेंगे अपील

Brahmin Samaj Mahakumbh: इस सम्मेलन से ब्राह्मण समाज अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर एकजुटता का परिचय देगा। इस दौरान सिर्फ शासन से ब्राह्मण समाज को उपेक्षित नहीं करने को लेकर निवेदन किया जाएगा। इसके लिए कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें पूरे प्रदेश के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया है। आयोजन को सफल बनाने व सरकार के समक्ष समाज की ताकत दिखाने ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी व सदस्य घर-घर जाकर व इंटरनेट मीडिया के जरिए महाकुंभ में आने की अपील करेंगे।

ये भी पढ़ें- एक बार फिर प्रदेश में बादल छाने और बारिश की संभावना, नहीं तपेगी मई, जानें आने वाले दिनों का हाल

ये भी पढ़ें- दीपक जोशी के अंदर बह रहा राजनीति के संत का खून, कांग्रेस दावेदारी पर लेगी फैसला!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें