वट सावित्री व्रत: पति के प्रेम में भूलीं कोरोना का खौफ, पूजा के दौरान टूटी सामाजिक दूरी की बंदिशें..देखिए तस्वीरें

वट सावित्री व्रत: पति के प्रेम में भूलीं कोरोना का खौफ, पूजा के दौरान टूटी सामाजिक दूरी की बंदिशें..देखिए तस्वीरें

वट सावित्री व्रत: पति के प्रेम में भूलीं कोरोना का खौफ, पूजा के दौरान टूटी सामाजिक दूरी की बंदिशें..देखिए तस्वीरें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: May 22, 2020 3:52 pm IST

रायपुर।  पति की लंबी उम्र और सेहत की कामना को लेकर शुक्रवार को सुहागिनें बड़ी संख्‍या में वट वृक्ष के नीचे जुटीं। अपने सुहाग की सलामती की मनौती मांग यहां विधि-विधान से महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। देश के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अपनी मान्‍यताओं को जीवंत करने सुबह-सवेरे ही विवाहिताओं का हुजूम जुटा। हालांकि, इस दौरान कई जगहों पर लॉकडाउन की बंदिशें टूटती नजर आईं।

ये भी पढ़ें:ज्येष्ठ अमावस्या आज, पितृ दोष से पीड़ित है तो करें ये उपाय, जानिए पूजा विधि औ… 

देश में कई जगहों से ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं जहां वट वृक्ष के नीचे इतनी भीड़ है कि शारीरिक दूरी समाप्त हो गया है। आज का दिन सुहगिनों के लिये विशेष दिन है। पति की लम्बी उम्र के लिये निर्जला व्रत रख कर सावित्री, सत्यवान, यमराज के साथ वट वृक्ष की पूजा कर रही हैं। इस दौरान महिलाओं में संक्रमण की चिंता नहीं दिखी। वहीं कई जगहों पर महिलाएं अकेले ही पूजा करना उचित समझा और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।

 ⁠

ये भी पढ़ें: वट सावित्री व्रत, संपूर्ण पूजन विधि के साथ जानिए इसका महत्व

इन महिलाओं ने पति के प्रेम में कोरोना के डर को भी मात दे दिया। वट सावित्री पूजा को लेकर शुक्रवार को सुबह-सुबह सुहागिन महिलाएं अपने घरों से निकलकर आसपास में लगे बरगद के पेड़ के नीचे पहुंच गई और विधि-विधान के साथ बेखौफ तरीके से वट सावित्री की पूजा-अर्चना कर पति के लंबी उम्र की मंगल कामना की। परिवार के सुख-समृद्ध के लिए प्रार्थना की।

ये भी पढ़ें: राम जन्मभूमि पर प्रश्नचिन्ह लगाने वालों को मिला जवाब, समतलीकरण के द…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com