Vijaya Ekadashi 2024: कब है विजया एकादशी व्रत? अभी नोट करें सही तारीख और शुभ मुहूर्त…

Vijaya Ekadashi shubh muhurat: प्रत्येक माह एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करने का विधान है।

  •  
  • Publish Date - February 29, 2024 / 09:57 PM IST,
    Updated On - February 29, 2024 / 09:57 PM IST

Vijaya Ekadashi shubh muhurat: सनातन धर्म में एकादशी तिथि विशेष महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है। प्रत्येक माह एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करने का विधान है। साथ ही इस दिन व्रत करने का भी विधान बताया गया है। पंचाग के मुताबिक फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन विजया एकादशी का व्रत रखा जाएगा। माना जाता है कि यह एकादशी की पूजा विजय प्राप्ति के लिए की जाती है।

Read more: white sheets: होटल के कमरे में क्यों बिछाई जाती है सफेद चादर? जानें वजह 

Vijaya Ekadashi shubh muhurat: जो भक्त विजया एकादशी की व्रत रखते हैं उन्हें मान्यतानुसार अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त हो जाती है। इसीलिए इस एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूरे मनोभाव से पूजा की जाए तो सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। इस साल पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 6 मार्च सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी। इस तिथि का अंत 7 मार्च की सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर हो जाएगा। उदया तिथि के चलते एकादशी का व्रत 6 मार्च के दिन रखना अत्यधिक शुभ होगा।

Read more: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भूल से भी न चढ़ाएं ये 5 चीजें, नहीं तो भोले हो जाएंगे नाराज… 

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें