#SarakaOnIBC24: ED की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्लाबोल, Congress का आरोप, ED का दुरुपयोग कर रही BJP
Congress Protest On ED Action: राजीव भवन में ED की रेड और प्रदेश के नेताओं को समन देकर बुलाए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर ED और केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।
Congress Protest On ED Action/ Image Credit: IBC24
रायपुर: Congress Protest On ED Action: राजीव भवन में ED की रेड और प्रदेश के नेताओं को समन देकर बुलाए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर ED और केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि, बीजेपी ED का दुरुपयोग कर कांग्रेस के पदाधिकारियों को प्रताड़ित कर रही है.।
रायपुर, बिलासपुर,अंबिकापुर, जगदलपुर छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को पूरे प्रदेश में हल्लाबोला और ED का पुतला फूंका।
राजधानी रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर ED विपक्ष को दबाने का षड्यंत्र कर रही है।
यह भी पढ़ें: #SarakaOnIBC24: शपथ.. शुद्धिकरण और रण, Congress-BJP में छिड़ा घमासान
Congress Protest On ED Action: रायपुर की तर्ज पर अंबिकापुर, बिलासपुर और जगदलपुर में भी कांग्रेसी सड़क पर उतरी। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी के नेताओं को बार-बार समन भेजने और घंटों बिठाया जा रहा। इस तानाशाही के खिलाफ कांगेस सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी।
बीजेपी भले कुछ भी कहे..लेकिन ED के खिलाफ कांग्रेस हमलावर है। इसी कड़ी में कांग्रेस 3 मार्च को राजधानी के सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर का घेराव करेगी। यानी ED की कार्रवाई को लेकर जो सियासी लड़ाई शुरू हुई है वो जल्द थमेगी।

Facebook



