#SarkarOnIBC24: फिर बिगड़े भाजपा सांसद के बोल.. कहा, ‘जिन सुहागनों का सिंदूर उजड़ा, उनमें वीरांगना का भाव नहीं’.. पार्टी के लिए फिर खड़ा हुआ संकट
विपक्ष भी इस मौके का फायदा उठा रहा है और बीजेपी पर सवाल उठा रहा है कि वह अपने नेताओं के ऐसे बयानों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती। हालांकि, सिर्फ बीजेपी ही नहीं, सपा नेता रामगोपाल यादव और विंग कमांडर व्योमिका जैसे अन्य नेताओं ने भी इस मुद्दे पर विवाद खड़ा किया है।
#Sarkaronibc24
- बीजेपी सांसद ने कहा - "पहलगाम पीड़िताओं में वीरांगना भाव नहीं था"
- यह बयान ऑपरेशन सिंदूर अभियान के दौरान आया, विपक्ष ने उठाए सवाल
- मप्र के मंत्रियों के बाद अब हरियाणा सांसद का विवादित बयान
Controversial statements of BJP leaders: चंडीगढ़: हरियाणा के बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिससे राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान जांगड़ा ने कहा कि “पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिन सुहागनों का सिंदूर उजाड़ दिया, उनमें वीरांगना का भाव नहीं था।” यह बयान ऐसे समय आया है जब बीजेपी पूरे देश में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत तिरंगा यात्राएं निकाल रही है।
इससे पहले भी बीजेपी के कई नेताओं ने इस मुद्दे पर विवादित बयान दिए हैं। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह के बयानों पर पहले ही बवाल मच चुका है। विजय शाह को तो अपने बयान के लिए सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक माफी मांगनी पड़ी थी। अब जांगड़ा का यह बयान भी उन पीड़ित महिलाओं और परिवारों के लिए दर्दनाक साबित हो रहा है, जिन्होंने आतंकी हमले में अपनों को खोया है।
Controversial statements of BJP leaders: विपक्ष भी इस मौके का फायदा उठा रहा है और बीजेपी पर सवाल उठा रहा है कि वह अपने नेताओं के ऐसे बयानों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती। हालांकि, सिर्फ बीजेपी ही नहीं, सपा नेता रामगोपाल यादव और विंग कमांडर व्योमिका जैसे अन्य नेताओं ने भी इस मुद्दे पर विवाद खड़ा किया है। लेकिन बीजेपी नेताओं के लगातार आ रहे ऐसे बयान पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।

Facebook



