#SarkarOnIBC24: संसद में महाकुंभ की गूंज.. महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुई मौतों पर सियासी फसाद
Budget Session of Parliament: सोमवार को संसद के बजट सत्र मे चौथे दिन आखिर विपक्ष के बोलने का मौका आ ही गया।
Budget Session of Parliament/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली: Budget Session of Parliament: सोमवार को संसद के बजट सत्र मे चौथे दिन आखिर विपक्ष के बोलने का मौका आ ही गया। राष्ट्रपति अभिभाषण पर बोलते हुए विपक्ष ने सरकार को महाकुंभ में भगदड़ समेत अब तक के सबसे पॉपुलर बताए जा रहे बजट के प्रावधानों पर भी सवाल उठा दिये, लेकिन कुंभ में ‘हजारों’ श्रद्धालुओँ की मौत का जिक्र कर विपक्ष खुद भी घिरता नजर आया।
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही सोमवार को विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर महाकुंभ को लेकर तीखे हमले किए। राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ में भगदड़ के चलते हुई मौतों की सूची जारी करने की मांग की। इस दौरान उनके बयान पर हंगामा भी हुआ, जिसके बाद विपक्ष ने कुछ घंटो के लिए राज्यसभा से वॉक आउट कर दिया। महाकुंभ में भगदड़ और मौतों पर संदन के अंदर और बाहर दोनों जगह जमकर जुबानी तीर चले। समाजवादी पार्टी ने भी योगी सरकार पर करारा हमला बोला।
विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया और भगदड़ को लेकर चल रही जांच का हवाला देते हुए कहा कि-जांच पूरी होने पर घटना के पीछे जो लोग थे, उन्हें शर्म से सिर झुकाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: पारदर्शिता का सवाल EVM पर बवाल, Congress, BJP में छिड़ी जुबानी जंग
Budget Session of Parliament: इधर लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर सिलसिलेवार ढंग से आरोपों की बौछार की। राहुल ने कहा कि- केंद्र सरकार मेक इन इंडिया लेकर आई, ये अच्छा आइडिया है, लेकिन ये आखिर में फेल साबित हुआ और चुनाव से पहले भाजपा ने कहा था कि 400 पार और संविधान बदल देंगे।यह देखकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री को संविधान के सामने झुकना पड़ा। राहुल ने ये आरोप भी लगाया कि – पीएम चीनी घुसपैठ से इनकार कर सकते हैं जबकि सेना प्रमुख कहते हैं उनकी सेना हमारे क्षेत्र में है। चीन के पास ऐसा सिस्टम है जो बहुत बड़ा है उसके दम पर चीनी सेना हमारी सरहद के अंदर घुसी है…राहुल गांधी के हमलों पर बीजेपी ने ‘राहुल जिनपिंग’ कहते हुए तंज कसा और UPA सरकार में भारत-चीन के बीच के व्यापार घाटे की याद दिलाई।
बजट सत्र के चौथे दिन जिस ढंग से संसद के दोनों सदनों में हंगामाई माहौल रहा। उससे ये साफ है कि विपक्ष मोदी सरकार की घेराबंदी के लिए तैयार है, तो सत्तापक्ष के आक्रामक प्रहार ने संकेत दे दिया है कि- वो विपक्ष को वॉकओवर का कोई मौका नहीं देने वाला, कुलमिलाकर 13 फरवरी तक चलने वाले बजट सत्र में, सियासी लड़ाई का हाईवोल्टेज ड्रामा बदस्तूर देखने को मिल सकता है।

Facebook



