SARKAR ON IOBC24
रायपुर: तीन दिसंबर के दिन का हर किसी को बेसब्री से इन्तजार होगा। यह जनादेश का दिन होगा। छत्तीसगढ़ समेत सभी पांच राज्यों में नई सरकारों का उदय तो पुरानी सरकारों के अवसान का हर कोई गवाह बनना चाहेगा।
बात छत्तीसगढ़ की करें तो 3 दिसंबर का दिन इस युवा राज्य के सियासत को नया मोड़ देने वाला होगा। इस दिन तय हो जाएगा कि क्या पुरानी सरकार वापसी करेगी या फिर प्रदेश को फिर एक बार नया मुख्यमंत्री मिलेगा? बहरहाल यह तो नतीजे के दिन ही तय होगा लेकिन इसे पहले IBC24 आपके लिए लाया है छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास का पूरा ब्यौरा। प्रदेश के अस्तित्व में आने से लेकर अब तक यहाँ के सरकारों की उदय और अवसान की दिलचस्प कहानी। दिवंगत सीएम अजीत जोगी से लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ का पूरा सफर। देखें सरकार में IBC24 की यह विशेष चुनावी पेशकश हितेश व्यास के साथ..