#SarkarOnIBC24: ‘लव, एक्स और धोखा…’, आखिर कैसे पड़ी ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार? देखिए पूरी रिपोर्ट
Elon Musk vs Donald Trump: 'लव, एक्स और धोखा...', आखिर कैसे पड़ी ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार? देखिए पूरी रिपोर्ट
Elon Musk vs Donald Trump | Photo Credit: IBC24
- ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर विवाद गहराया
- मस्क ने ट्रंप पर अहसान फरामोशी का आरोप लगाया
- डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती अब दुश्मनी में बदल चुकी है
नई दिल्ली: Elon Musk vs Donald Trump दोस्त-दोस्त न रहा, डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक-दूसरे के लिए अभी यही कह रहे होंगे। ट्रंप-मस्क के झगड़े में ‘ये दोस्ती तेरे दम से है से लेकर दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है’ तक का सफर दुनिया ने देख लिया। ट्रंप और एलन मस्क अब खुलकर गरियाने लगे हैं। एक-दूसरे को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। दोनों के बीच कितनी पक्की यारी थी, कितना प्रेम था, ये राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दिख गया था। एलन मस्क ने ट्रंप को जिताने के लिए क्या-क्या न किया। मगर अब कहानी अलग हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की जय-वीरू वाली दोस्ती का अंत हो गया है।
Read More: Paytm Share Price: स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, 2.31% की उछाल! आप दांव में हैं या बाहर?…
Elon Musk vs Donald Trump अमेरिकी राष्ट्रपति-डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी इलॉन मस्क की दोस्ती में दरार आ गई है। जो दिन ब दिन चौढ़ी होती जा रही है। मस्क ने ट्रंप प्रशासन से बाहर आने के बाद ट्रंप की नीतियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। तो ट्रंप भी लगातार पलटवार कर रहे हैं। बात इतनी आगे बढ़ चुकी है कि मस्क ने ट्रम्प को पद से हटाने तक की बात कह दी। मस्क ने अपने एक बयान में कहा मेरी मदद के बिना ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीत पाते, ट्रम्प का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ फिजूलखर्ची हैं उन्हें पद से हटा देना चाहिए और उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।
जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि मस्क ने आपके बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना की है। इसके बारे में आप क्या कहेंगे? मस्क पर भड़के ट्रंप ने कहा मस्क पहले ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर खामोश रहे इलॉन को इस बिल की पूरी जानकारी थी लेकिन सरकार से हटते ही पलट गए। वे पागल हो चुके हैं। मैंने मस्क की कंपनियों के सरकारी ठेके और सब्सिडी खत्म करने की बात कही जिसके चलते वो इस बिल का विरोध करने लगे ये बिल शानदार है। हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ी टैक्स कटौती है
ट्रंप के बयान पर मस्क ने X पर लिखा ‘डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे है। मुझे ये बिल कभी नहीं दिखाया गया और इसे आधी रात को इतनी जल्दबाजी में पास किया गया कि कांग्रेस के किसी भी सांसद को इसे पढ़ने का मौका तक नहीं मिला’।
चलिए अब आपको उस बिग ब्यूटीफुल बिल के बारे में बताते हैं जिसे ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार का जिम्मेदार माना जा रहा है। दरअसल ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ में टैक्स कटौती को बढ़ाने का प्रस्ताव है। इनकम टैक्स और एस्टेट टैक्स में 2017 में की गई कटौती को स्थायी बनाने का प्रावधान है। ओवरटाइम, और सोशल सिक्योरिटी इनकम पर भी टैक्स कटौती का प्रस्ताव है। सालाना 30 से 80 हजार डॉलर की कमाई वालों के लिए 15% टैक्स छूट का प्रावधान है। अवैध इमिग्रेशन रोकने.. बॉर्डर सिक्योरिटी और अमेरिकी सेना पर ज्यादा खर्च का प्रस्ताव है। सरकारी कर्ज की सीमा बढ़ाने का भी प्रावधान है।
ट्रंप और मस्क के बीच जुबानी तल्खी यहीं तक सीमित नहीं रही बल्कि 28 मई को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DoGE को छोड़ते हुए भी मस्क ने ट्रंप पर निशाना साधा था। X पोस्ट में मस्क ने लिखा था कि ‘मेरे बिना ट्रम्प चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स पर कब्जा कर लेते और सीनेट में रिपब्लिकन 51-49 के अंतर से जीतते’।
वीओ- इस पर ट्रम्प ने जवाब में कहा कि ‘मैं मस्क के बिना भी चुनाव जीत जाता’। ट्रम्प के इस जवाब पर मस्क ने X पर लिखा ‘ऐसी एहसान फरामोशी’। ट्रंप और मस्क के बीच दूरी की सिर्फ बिग ब्यूटीफुल बिल ही वजह नहीं था। बल्कि जानकार इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को दी जा रही टैक्स छूट खत्म करने को भी बड़ी वजह मान रहे हैं जिसका सीधा नुकसान मस्क की टेस्ला को होने वाला है। बताया जा रहा है कि मस्क इससे काफी नाराज थे। कुल मिलाकर ये बात साफ है कि मस्क भी ट्रंप के साथ अपने कारोबारी हितों को ध्यान में रखकर जुड़े थे। जो पूरे नहीं हुए दूसरी तरफ ट्रंप को बिग ब्यूटीफुल बिल के जरिए चुनाव में वोटर्स से की गई टैक्स छूट का वादा पूरा करना था। ऐसे में जब ट्रंप और मस्क दोनों के हित आपस में टकराए तो दोनों का जुदा होना लाजमी था।

Facebook



