#SarkarOnIBC24: ‘लव, एक्स और धोखा…’, आखिर कैसे पड़ी ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार? देखिए पूरी रिपोर्ट

Elon Musk vs Donald Trump: 'लव, एक्स और धोखा...', आखिर कैसे पड़ी ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार? देखिए पूरी रिपोर्ट

#SarkarOnIBC24: ‘लव, एक्स और धोखा…’, आखिर कैसे पड़ी ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार? देखिए पूरी रिपोर्ट

Elon Musk vs Donald Trump | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 7, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: June 7, 2025 12:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर विवाद गहराया
  • मस्क ने ट्रंप पर अहसान फरामोशी का आरोप लगाया
  • डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती अब दुश्मनी में बदल चुकी है

नई दिल्ली: Elon Musk vs Donald Trump दोस्त-दोस्त न रहा, डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक-दूसरे के लिए अभी यही कह रहे होंगे। ट्रंप-मस्क के झगड़े में ‘ये दोस्ती तेरे दम से है से लेकर दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है’ तक का सफर दुनिया ने देख लिया। ट्रंप और एलन मस्क अब खुलकर गरियाने लगे हैं। एक-दूसरे को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। दोनों के बीच कितनी पक्की यारी थी, कितना प्रेम था, ये राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दिख गया था। एलन मस्क ने ट्रंप को जिताने के लिए क्या-क्या न किया। मगर अब कहानी अलग हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की जय-वीरू वाली दोस्ती का अंत हो गया है।

Read More: Paytm Share Price: स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, 2.31% की उछाल! आप दांव में हैं या बाहर?… 

Elon Musk vs Donald Trump अमेरिकी राष्ट्रपति-डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी इलॉन मस्क की दोस्ती में दरार आ गई है। जो दिन ब दिन चौढ़ी होती जा रही है। मस्क ने ट्रंप प्रशासन से बाहर आने के बाद ट्रंप की नीतियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। तो ट्रंप भी लगातार पलटवार कर रहे हैं। बात इतनी आगे बढ़ चुकी है कि मस्क ने ट्रम्प को पद से हटाने तक की बात कह दी। मस्क ने अपने एक बयान में कहा मेरी मदद के बिना ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीत पाते, ट्रम्प का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ फिजूलखर्ची हैं उन्हें पद से हटा देना चाहिए और उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।

 ⁠

Read More: Social media influencer sexy video: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का सेक्सी वीडियो वायरल, बोल्ड और हॉट अदाओं ने फैंस के छुड़ाए पसीने 

जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि मस्क ने आपके बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना की है। इसके बारे में आप क्या कहेंगे? मस्क पर भड़के ट्रंप ने कहा मस्क पहले ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर खामोश रहे इलॉन को इस बिल की पूरी जानकारी थी लेकिन सरकार से हटते ही पलट गए। वे पागल हो चुके हैं। मैंने मस्क की कंपनियों के सरकारी ठेके और सब्सिडी खत्म करने की बात कही जिसके चलते वो इस बिल का विरोध करने लगे ये बिल शानदार है। हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ी टैक्स कटौती है

Read More: Today Corona Case: प्रदेश में कोरोना ने फिर मचाया तांडव, एक ही दिन में सामने आए 100 से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप 

ट्रंप के बयान पर मस्क ने X पर लिखा ‘डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे है। मुझे ये बिल कभी नहीं दिखाया गया और इसे आधी रात को इतनी जल्दबाजी में पास किया गया कि कांग्रेस के किसी भी सांसद को इसे पढ़ने का मौका तक नहीं मिला’।

Read More: Indore Couple Missing Case: मर्डर, मिसिंग, मीस्ट्री! इंदौर मांगे इंसाफ..उठ रहे सवाल, आखिर कहां गुम हो गई सोनम? देखिए पूरी रिपोर्ट 

चलिए अब आपको उस बिग ब्यूटीफुल बिल के बारे में बताते हैं जिसे ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार का जिम्मेदार माना जा रहा है। दरअसल ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ में टैक्स कटौती को बढ़ाने का प्रस्ताव है। इनकम टैक्स और एस्टेट टैक्स में 2017 में की गई कटौती को स्थायी बनाने का प्रावधान है। ओवरटाइम, और सोशल सिक्योरिटी इनकम पर भी टैक्स कटौती का प्रस्ताव है। सालाना 30 से 80 हजार डॉलर की कमाई वालों के लिए 15% टैक्स छूट का प्रावधान है। अवैध इमिग्रेशन रोकने.. बॉर्डर सिक्योरिटी और अमेरिकी सेना पर ज्यादा खर्च का प्रस्ताव है। सरकारी कर्ज की सीमा बढ़ाने का भी प्रावधान है।

Read More: Raipur News: छत्तीसगढ़ में व्यायाम शिक्षकों के पद पर भर्ती की मांग, B.P.Ed डिग्रीधारी युवाओं ने राजधानी में किया प्रदर्शन 

ट्रंप और मस्क के बीच जुबानी तल्खी यहीं तक सीमित नहीं रही बल्कि 28 मई को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DoGE को छोड़ते हुए भी मस्क ने ट्रंप पर निशाना साधा था। X पोस्ट में मस्क ने लिखा था कि ‘मेरे बिना ट्रम्प चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स पर कब्जा कर लेते और सीनेट में रिपब्लिकन 51-49 के अंतर से जीतते’।

Read More: शह-मात THE BIG DEBATE: धर्मांतरण की तोड़..RSS-आदिवासी का जोड़! क्या धर्मांतरण को अब आदिवासी समाज और संघ मिलकर रोकेंगे? देखिए पूरी रिपोर्ट 

वीओ- इस पर ट्रम्प ने जवाब में कहा कि ‘मैं मस्क के बिना भी चुनाव जीत जाता’। ट्रम्प के इस जवाब पर मस्क ने X पर लिखा ‘ऐसी एहसान फरामोशी’। ट्रंप और मस्क के बीच दूरी की सिर्फ बिग ब्यूटीफुल बिल ही वजह नहीं था। बल्कि जानकार इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को दी जा रही टैक्स छूट खत्म करने को भी बड़ी वजह मान रहे हैं जिसका सीधा नुकसान मस्क की टेस्ला को होने वाला है। बताया जा रहा है कि मस्क इससे काफी नाराज थे। कुल मिलाकर ये बात साफ है कि मस्क भी ट्रंप के साथ अपने कारोबारी हितों को ध्यान में रखकर जुड़े थे। जो पूरे नहीं हुए दूसरी तरफ ट्रंप को बिग ब्यूटीफुल बिल के जरिए चुनाव में वोटर्स से की गई टैक्स छूट का वादा पूरा करना था। ऐसे में जब ट्रंप और मस्क दोनों के हित आपस में टकराए तो दोनों का जुदा होना लाजमी था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।