Indore Couple Missing Case: मर्डर, मिसिंग, मीस्ट्री! इंदौर मांगे इंसाफ..उठ रहे सवाल, आखिर कहां गुम हो गई सोनम? देखिए पूरी रिपोर्ट

Indore Couple Missing Case: मर्डर, मिसिंग, मीस्ट्री! इंदौर मांगे इंसाफ..उठ रहे सवाल, आखिर कहां गुम हो गई सोनम? देखिए पूरी रिपोर्ट

Indore Couple Missing Case | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी की लाश मिली, सोनम अब तक गायब
  • गाइड और होटल मैनेजर शक के घेरे में, बांग्लादेश बॉर्डर पास
  • CBI जांच की मांग, PM को लिखा गया पत्र

भोपाल: Indore Couple Missing Case बात भले ही मध्य प्रदेश की हो, लेकिन इमोशनली पूरा देश इस विषय से जुड़ा हुआ है। क्योंकि इंदौर का राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मानने के लिए शिलांग जाता है। 23 मई को आखिरी बार सोनम की बात घरवालों से होती है। उसके 11 दिन बाद राजा रघुवंशी की डेडबॉडी मिलती है। पूरे 15 दिन बीत जाने के बाद अब तक सोनम का कुछ अता-पता नहीं चलता है। सवाल ये हैं सोनम को जमीन निगल गई या आसमान है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने आज देश प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हुए इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है, क्योंकि उन्हें मेघालय सरकार और मेघालय पुलिस पर जरा भी यकीन नहीं है।

Read More: Paytm Share Price: स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, 2.31% की उछाल! आप दांव में हैं या बाहर?… 

Indore Couple Missing Case वहीं दूसरी ओर राजा के भाई विपिन रघुवंशी का आरोप है कि शिलांग में कई संवेदनशील मामलों को दबाया जा रहा है। होटल मैनेजर और स्थानीय गाइड संदेह के घेरे में है और इसके साथ गाइड सोनम और राजा को बीच में ही छोड़ कर चला आया। गाइड ने जहां छोड़ा वहां से कुछ दूरी पर बांग्लादेश का बार्डर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक नए कपल्स को शिकार बनाया जाता है।

राजा रघुवंशी कौन थे और क्या हुआ उनके साथ?

राजा रघुवंशी इंदौर के रहने वाले थे। वह अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर शिलांग गए थे। 11 दिन बाद उनकी लाश मिली और अब तक उनकी पत्नी सोनम लापता है।

राजा रघुवंशी की मौत कैसे हुई?

अब तक मौत की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच अभी जारी है, लेकिन परिवार मर्डर की आशंका जता रहा है।

क्या राजा रघुवंशी केस में सोनम संदिग्ध है?

फिलहाल सोनम का कोई सुराग नहीं है। इसलिए पुलिस यह भी जांच रही है कि वह खुद गायब है या कोई साजिश रची गई है।