नई दिल्ली : Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना पश्चिम बंगाल में हुई है, लेकिन इसका विरोध देशभर में हो रहा है। आरजी मेडिकल कॉलेज डीन को इस्तीफा देना पड़ा है। वहीं डॉक्टर्स के प्रदर्शन और विपक्ष के हमलों से घिरी सीएम ममता बनर्जी को भी सामने आना पड़ा। ममता ने पुलिस को एक हफ्ते के अल्टीमेटम दिया और घटना की CBI जांच की संभावना से भी इंकार नहीं किया।
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में 10 अगस्त को एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर बेरहमी से हत्या की घटना को लेकर बंगाल में बवाल मचा हुआ है, लेकिन इस घटना ने एक ऐसी चिंगारी का काम किया। जिसकी आग देश भर में फैल गई। डॉक्टर और मेडिकल छात्र सड़कों पर उतर आए और बंगाल से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन हुआ। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने भी इसके विरोध में काली पट्टी बांधकर काम किया। कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज के डीन संदीप घोष को भी इस्तीफा देना पड़ा है।
इस घटना ने पश्चिम बंगाल के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी को ममता सरकार पर हमले का मौका दे दिया है। बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी के महिला सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े किए।
मेडिकल स्टूडेंट्स के प्रदर्शन और बीजेपी के हमलों से ममता डिफेंस मोड में है। ममता बनर्जी ने ना केवल आरजी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर छात्रों से बात की बल्कि पुलिस को एक हफ्ते के अंदर केस सुलझाने का अल्टीमेटम भी दिया। ममता ने मेडिकल छात्रों का गुस्सा शांत करने के लिए और भी कई घोषणाएं की।
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: “अगर पुलिस रविवार तक इस मामले को सुलझाने में असमर्थ रही, तो हम इस मामले को अपने हाथ में नहीं रखेंगे, हम इसे सीबीआई को सौंप देंगे।”
आरजी अस्पताल के प्रिंसिपल ने आज इस्तीफा दे दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।”
लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत से उत्साहित ममता बनर्जी के लिए लेडी डॉक्टर की मर्डर की घटना एक नई चुनौती है। जिसने बीजेपी को फिर से एक्टिव कर दिया है। दूसरी ओर बंगाल की सत्ता में एक दशक से ज्यादा समय से काबिज ममता ने विपक्ष की अब तक हर चुनौती का दृढ़ता से सामना किया है। दीदी इस मामले की गंभीरता को समझती है। यही वजह है कि उनका जोर बीजेपी के हमलों पर पलटवार करने का नहीं बल्कि मेडिकल छात्रों से संवाद और उनकी मांग पर कार्रवाई करने पर केंद्रित है।