#SarkarOnIBC24: 2024 की आखिरी चुनावी रेस, तेजस्वी और राहुल की ‘लंच’ पॉलिटिक्स! ऐसी राजनीति को लेकर क्या सोचती है जनता?
2024 की आखिरी चुनावी रेस, तेजस्वी और राहुल की 'लंच' पॉलिटिक्स! Last race of Lok Sabha elections, 'lunch' politics of Tejashwi and Rahul!
Last race of Lok Sabha elections
रायपुरः लोकसभा चुनाव का आखिरी दौर का प्रचार पूरे पीक पर है। नेताओं के बीच चुनावी चर्चा और वार-पलटवार सिर्फ सभाओं तक सीमित नहीं है। बल्कि इसने खाने-पीने की मेज पर भी जगह बना ली है। नेता खाना खाते हुए भी विरोधी पर तंज कसने का मौका नहीं चूक रहे। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सबसे आगे हैं। हालांकि अब इसमें एक नाम राहुल गांधी का भी जुड़ गया है। राहुल का तेजस्वी और मीसा भारती के साथ एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
Read More : #SarkarOnIBC24: ममता बनर्जी के गढ़ में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस-JMM सरकार पर जमकर साधा निशाना
दरअसल, इस बार के लोकसभा चुनाव में नेताओं का विरोधी नेताओं पर हमले का नया अंदाज देखने को मिला। जब मौसम चुनावी हो और खाने की मेज पर चुनाव में ताल ठोक रहे नेता हो तो भला उनके बीच होने वाली चर्चा अलग कैसे हो सकती है। बिहार में इंडिया गठबंधन की रैली में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब खाने की मेज पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, RJD नेता तेजस्वी यादव और प्रत्याशी मीसा भारती लंच कर रहे थे। इसका वीडियो को राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। राहुल बातचीत की शुरुआत पीएम मोदी के खुद को भगवान का अवतार बताने वाले उनके बयान से करते हैं।
पहले भी वायरल हो चुके हैं तेजस्वी के वीडियो
तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार के दौरान के इसी तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं और विवाद को भी जन्म दे चुके हैं। तेजस्वी ने इससे पहले चुनावी रैली के दौरान मछली खाने का वीडियो शेयर किया था। तब नवरात्र चल रहा थे। बीजेपी ने इस मुद्दे को जमकर भुनाया था और नवरात्र में नॉनवेज खाने पर निशाना साधा था। तेजस्वी यादव के केक काटने के वीडियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। तब 200 चुनावी रैली पूरे होने पर उन्होंने हेलिकॉप्टर में केक काटकर सेलिब्रेट किया था। तब उनके साथ वीआईपी चीफ मुकेश सहनी भी मौजूद थे। बहरहाल चुनावी सभाओं की भागदौड़ के बीच नेताओं की लंच पॉलिटिक्स चर्चा का विषय बना हुआ है। इन तस्वीरों पर जुबानी तीर भी खूब चल रहे हैं, लेकिन बड़ा सवाल है कि ऐसी राजनीति को लेकर जनता क्या सोचती है और पॉलिटिकल दलों को ये कितना रास आता है ये तो जब चुनाव के रिजल्ट आएंगे, तब साफ हो सकेगा।

Facebook



