Manipur CM N Biren Singh Resign/ Image Credit: IBC24
रायपुर: Manipur CM N Biren Singh Resign: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार शाम अपना इस्तीफा गवर्नर को सौंप दिया। नए मुख्यमंत्री पर फैसला एक-दो दिन के भीतर लिया जाएगा। बीरेन सिंह पर राज्य में 21 महीने से जारी हिंसा के चलते काफी दबाव था। विपक्षी पार्टियां भी लगातार NDA से इस मुद्दे पर सवाल पूछ रही थीं। सूत्रों के मुताबिक गवर्नर ने अभी बीरेन सिंह से कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभालने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: ‘लाल आतंक’ पर नकेल.. 31 नक्सली ढेर, टारगेट फिक्स.. शाह का ‘मिशन 2026’
Manipur CM N Biren Singh Resign: इस्तीफे का फैसला लेने से पहले बीरेन सिंह ने रविवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। एक महीने पहले मणिपुर हिंसा पर बीरेन सिंह ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी। मणिपुर में 3 मई 2023 से कुकी-मैतेई समुदाय के बीच हिंसा चल रही है। मैतेई-कुकी समुदाय के बीच भड़की हिंसा को 600 से ज्यादा दिन बीत चुके है और कई लोगों की मौत हो चुकी है।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API