नई दिल्ली : Budget 2024 Highlights : मोदी सरकार का बजट पेश होने के साथ ही रिएक्शन भी आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट बताया तो विपक्ष ने बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि, बजट में भविष्य के लिए कोई रोडमैप नहीं है। वहीं आंध्र और बिहार को खास तवज्जो देने पर भी विपक्ष ने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया।
Budget 2024 Highlights : पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार के केंद्रीय बजट को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बजट बताया। साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि मोदी 3.0 का पहला बजट गांव, गरीब, किसान हर वर्ग को समृद्धि की राह पर ले जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी नेताओं ने भी बजट को अभूतपूर्व बता रहे हैं।
हालांकि बजट को लेकर विपक्षी नेताओं के सुर अलग रहे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट को कुर्सी बचाओ बजट करार दिया। राहुल ने X पर लिखा है कि, बजट के जरिए मोदी सरकार ने सिर्फ सहयोगियों को खुश करने की कोशिश की। अडानी-अंबानी को भी फायदा पहुंचाया, लेकिन आम जनता के लिए कोई राहत नहीं। साथ ही लिखा कि बजट कांग्रेस के घोषणापत्र और पिछले बजट का कॉपी पेस्ट है। INDIA गठबंधन के नेताओं ने भी बजट को देश की तरक्की का बजट नहीं बल्कि मोदी सरकार बचाओ बचट बताया।
Budget 2024 Highlights : खैर बजट को लेकर दोनों पक्षों का अपना-अपना दावा है। एक तरफ सत्तापक्ष के नेताओं का दावा है कि मोदी 3.0 अपनी पहली परीक्षा में पास हुई। जबकि विपक्ष इसे कुर्सी बचाओ बजट बता रहा है।