MP Politics News
भोपाल : MP Politics News : एमपी में कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में बड़ी सेंध लगने वाली है। ओवैसी की AIMIM के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने भी MP में अपनी जड़े जमाने की तैयारी कर ली है। मुस्लिम लीग के नेताओं का दावा है कि कांग्रेस आज मुस्लिम समाज का पक्ष राष्ट्रीय स्तर पर रखने की हालत में नहीं रह गई है।ऐसे में मुस्लिम लीग के नेताओं ने कांग्रेस के मुसलमान नेताओं को खुला ऑफर भी दे दिया है।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : बहराइच में बवाल.. सियासी उबाल, भीड़ ने फूंके वाहन, दुकान, हॉस्पिटल
MP Politics News : मध्यप्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। हाल के दो चुनावों में करारी शिकस्त के बाद उसके मुस्लिम वोट बैंक पर भी खतरा मंडराने लगा है। दरअसल MP में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग अपने संगठन का विस्तार करने जा रही है। लीग की मध्यप्रदेश इकाई का दावा है कि, कांग्रेस के भरोसे बैठे मुसलमान कहीं के नहीं रहे।
MP में महज 6 फीसदी मुसलमान वोटों के खातिर कांग्रेस ने कई चुनावों में बहुसंख्यक वोट गंवा दिए। ऐसे में कांग्रेस जहां मुस्लिम लीग को बीजेपी की B टीम बताकर निशाना साध रही है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस की हालत पर चुटकी ले रही है।
MP Politics News : इतिहास गवाह है कि किसी समय मुस्लिम समुदाय कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक था। बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुस्लिम समाज कांग्रेस से छिटका। रही सही कसर सपा, बसपा और AIMIM जैसी पार्टियों ने कांग्रेस के मुस्लिम वोट काटकर पूरी कर दी। ऐसे में मध्यप्रदेश में एक नई पार्टी और खासकर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टी की एंट्री कांग्रेस के लिए चिंता का सबब तो जरूर होगी।