PM Modi goes on Mission Purvanchal in the last phase

#SarkarOnIBC24 : चुनावी शोर..आखिरी दौर, मिशन पूर्वांचल पर PM मोदी, आखिर जनता किसे देगी अपना जनादेश?

चुनावी शोर..आखिरी दौर, मिशन पूर्वांचल पर PM मोदी, PM Modi goes on Mission Purvanchal in the last phase

Edited By :   Modified Date:  May 27, 2024 / 12:12 AM IST, Published Date : May 27, 2024/12:11 am IST

रायपुरः PM Modi on Mission Purvanchal  लोकसभा चुनाव अब आखिरी दौर की ओर बढ़ चला है। 1 जून को 7वें चरण की वोटिंग से पहले सियासी दल अंतिम जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मिशन पूर्वांचल पर निकले। उन्होंने यूपी के मिर्जापुर, मऊ और देवरिया में धुआंधार प्रचार किया।

Read More : बेमेतरा हादसे में 8 लोग लापता, सीएम ने कहा मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा देगी सरकार  

PM Modi on Mission Purvanchal  मिशन पूर्वांचल पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा के दौरान विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाया। साथ ही वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए ST-SC-OBC के आरक्षण को लूटने वाला बताया। मिर्जापुर के बाद पीएम मोदी मऊ लोकसभा के घोसी पहुंचे। यहां भी वे विरोधी दलों पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखने की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने सपा और कांग्रेस को माफियाओं का हमदर्द बताते हुए विश्वासघाती करार दिया।

Read More : #SarkarOnIBC24 : गौ अभयारण्य योजना के शुरू होने से पहले गरमाई सियासत, क्या छत्तीसगढ़ की राजनीति में मुद्दा बनी रहेगी गाय? देखिए वीडियो 

बांसगांव में आक्रामक अंदाज में दिखे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी जब देवरिया और बांसगांव लोकसभा का प्रचार करने बांसगांव पहुंचे तो यहां भी आक्रामक अंदाज में दिखे। उन्होंने सपा के जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के आने के बाद यूपी का माहौल और मौसम दोनों बदल गया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की सियासी जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस बीच यूपी के पूर्वांचल की 13 सीटों को जीतने के लिए वे विपक्ष की घेराबंदी के लिए,अपने सियासी तरकश से हर उस तीर का प्रयोग करते दिख रहे हैं, जो उनकी विजय तय कर सके, लेकिन हार या जीत का अंतिम फैसला तो जनता ही सुनाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp