#SarkarOnIBC24 : Exit Poll को लेकर गरमाई सियासत, राजनेताओं के बीच बढ़ी तरकार, आखिर किसके दावे में कितना दम? देखिए ये वीडियो
Exit Poll को लेकर गरमाई सियासत, राजनेताओं के बीच बढ़ी तरकार, Politics heated up over Exit Poll, tension increased among politicians
रायपुरः Politics heated up over Exit Poll : एग्जिट पोल के नतीजों ने चुनावी मैदान में सरगर्मी बढ़ा दी है। एक ओर जहां बीजेपी EXIT POLL के साथ सहमत है और बेहतर करने की बात कह रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस इससे खासा इत्तेफाक रखती नजर नहीं आ रही। वहीं इसी बीच रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने EXIT POLL को लेकर एक बड़ा बयान दिया जिसके बाद वह BJP के निशाने पर हैं। अब फिर से राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा और इस पर भाजपा कैसे हमलावर है। समझते हैं इस खबर के जरिए..
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। अब नतीजों में ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन उससे पहले 1 जून 2024 को एग्जिट पोल में जो नतीजे सामने आए वह कहीं न कहीं मोदी के 400 पार के नारे के करीब रहे, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों से विपक्ष खासा खुश नजर नहीं आया। रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब एग्जिट पोल पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे सीधा मोदी की मीडिया का पोल करार दे दिया। वहीं जब राहुल गांधी से कितनी सीट आएगी यह पूछा गया तो उनका जवाब देने का तरीका थोड़ा कैजुअल लगा। राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर कितनी सीट आएगी इसका जवाब दिया।
वहीं अब राहुल गांधी के मोदी मीडिया वाले बयान पर बीजेपी की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल पर तंज कसा तो वहीं सांसद मनोज तिवारी ने तो राहुल गांधी को ये तक कह दिया की जनाब छटपटा रहे हैं। जरा शांत रहिए। कुलमिलाकर चुनाव रिजल्ट के पहले एग्जिट पोल ने दोनों खेमों में सुगबुगाहट बढ़ा दी है। एक ओर जहां बीजेपी में इससे राहत और खुशी की लहर है तो कांग्रेस इस एग्जिट पोल को मोदी मीडिया का पोल बता रहा और इन आंकड़ों इत्तेफाक रखते दिखाई नहीं दे रहे। खैर रिजल्ट में बस अब कुछ पहरों की देरी है जिसके बाद 4 जून को दध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जनता के सामने रिजल्ट होंगे औऱ साथ ही पता चल जाएगा कि किसके दावे में कितना दम है?

Facebook



