#SarkarOnIBC24: अमेरिका में राहुल, भारत में सियासत.. चुनाव आयोग पर उठाये सवाल तो भड़की भाजपा, तल्ख़ हुई बयानबाजी..
कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की बात पर कायम है। पार्टी का कहना है कि भारत में चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इसमें सुधार की जरूरत है।
SIT Report on Murshidabad Hinsa || Image- IBC24 News File
- राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत की चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाए।
- भाजपा ने राहुल पर विदेश में देश को बदनाम करने का आरोप लगाया।
- कांग्रेस बोली, लोकतंत्र में खामियों की बात उठाना जरूरी है।
Rahul Gandhi’s America visit: नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं, जहां उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी, बोस्टन में छात्रों को संबोधित करते हुए भारत की चुनावी प्रक्रिया और संस्थानों पर सवाल उठाए। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि “भारत का चुनाव आयोग कंप्रोमाइज्ड है” और “देश की प्रणाली में गड़बड़ियां हैं।” इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ा ऐतराज जताया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और पूछा, “क्या राहुल गांधी विदेश में देश को बदनाम कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं?” भाजपा के अन्य नेताओं ने भी राहुल के इस बयान को “देश को नीचा दिखाने वाला” करार दिया है।
Rahul Gandhi’s America visit: भाजपा ने राहुल गांधी के बयान को कांग्रेस की “परंपरा” बताया है, जबकि कांग्रेस ने इस पर कोई खेद व्यक्त नहीं किया है। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने राहुल का बचाव करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विदेश दौरों पर देश को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां कर चुके हैं, इसलिए इसमें कुछ नया नहीं है।”
राहुल गांधी के इस बयान ने ऐसे समय पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं जब पार्टी ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर देशभर के 52 शहरों में वरिष्ठ नेताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भेजा है। भाजपा ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय संस्थाओं की साख पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है।
Rahul Gandhi’s America visit: हालांकि, कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की बात पर कायम है। पार्टी का कहना है कि भारत में चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इसमें सुधार की जरूरत है। विपक्षी दलों का मानना है कि ऐसे मुद्दों को उठाना लोकतंत्र की सेहत के लिए ज़रूरी है, भले ही मंच देश के भीतर हो या बाहर।

Facebook



