#SarkarOnIBC24: राष्ट्रवाद के रास्ते सियासत के वास्ते.. आजादी दिवस से पहले राजनीतिक पार्टियों की तिरंगा यात्रा, क्या हैं मायने.. जानें सिर्फ ‘सरकार’ पर..
Sarkar on IBC24
Sarkar On IBC24: देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इसी के तहत पूरे देश में तिंरगा यात्रा निकाली जा रही है। ‘हर घर तिरंगा- घऱ-घर तिरंगा अभियान’ के तहत सभी से तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। चुनावी साल में बीजेपी-कांग्रेस भी अपने-अपने तरीके से यात्रा निकाल रहे हैं और एक-दूसरे को राष्ट्रवाद की सही परिभाषा बता रहे हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। कश्मीर से लेकर लेह लद्दाख तक देश में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। जम्मू का डोडा हो या फिर यूपी का कानपुर या फिर लेह लद्दाख। पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा दिखा। कानपुर में मुस्लिम वर्ग की महिलाओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। लेह लद्दाख में सेना के जवान और आम लोगों ने तिरंगा फहरा कर जश्न मनाया।
’23’ का घमासान.. बुलडोजर की एंट्री, छत्तीसगढ़ में छिड़ा संग्राम
इधर भोपाल से लेकर रायपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई..बात करें जबलपुर कि तो नर्मदा नदी के किनारे भी तिरंगा यात्रा निकाली गई…भोपाल में बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए…
Sarkar On IBC24: राजिम में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लोगो में राष्ट्रीयता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीपला फाउंडेशन ने तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इधर कांग्रेस ने रायपुर के पश्चिम विधानसभा में साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें कांग्रेस विधायक विकास उपाध्यास समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं समेत आमजन भी शामिल हुए तो रायपुर पश्चिम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लेकर बाइक रैली निकाली।
कुल जमा जोड़ ये कि आजादी का पर्व मनाने के लिए भी कांग्रेस और बीजेपी अलग-अलग तरीके से रैली निकाल रहे हैं। और एक दूसरे को राष्ट्रवाद की नसीहत दे रहे हैं।

Facebook



