#SarkarOnIBC24: रेपकांड से सुलग उठी एमपी की सियासत.. कांग्रेस कर रही शिवराज सरकार पर तीखे हमले, ‘लॉ एन्ड ऑर्डर’ पर उठ रहे सवाल

रेपकांड से सुलग उठी एमपी की सियासत, कांग्रेस कर रही शिवराज सरकार पर तीखे हमले, 'लॉ एन्ड ऑर्डर' पर उठ रहे सवाल

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 12:06 AM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 12:06 AM IST

SarkarOnIBC24

Sarkar On IBC24: उज्जैन: 12 साल की बेटी के साथ हुई हैवानियत ने बीजेपी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वो भी तब जब मध्यप्रदेश में ढ़ाई महीने बाद चुनाव हैं। कांग्रेस हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि इस घटना के जरिए बीजेपी सरकार के खिलाफ नाराज़गी बढ़े। राहुल गांधी औऱ प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद एमपी कांग्रेस प्रदेश के हर हिस्से में बीजेपी सरकार की खिलाफत कर रही है। देखिए एमपी की सियासत इस घटना के जरिए किस तरह सुलग रही है।

New Alliance For 2024 Election: I.N.D.I.A. के बाद बन रहा नया गठबंधन.. PM मोदी और भाजपा की घेराबंदी की तैयारी में जुटी ये पार्टी..

उज्जैन में 12 साल की बेटी के साथ हुई हैवानियत ने बीजेपी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वो भी तब जब मध्यप्रदेश में ढ़ाई महीने बाद चुनाव हैं। कांग्रेस हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि इस घटना के जरिए बीजेपी सरकार के खिलाफ नाराज़गी बढ़े। राहुल गांधी औऱ प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद एमपी कांग्रेस प्रदेश के हर हिस्से में बीजेपी सरकार की खिलाफत कर रही है। देखिए एमपी की सियासत इस घटना के जरिए किस तरह सुलग रही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक