#SarkarOnIBC24 : रिपोर्ट बनेगा ‘जनाधार’ कार्ड? सीट एक दावेदार अनेक, किसे मिलेगा विधानसभा का टिकट? देखें ‘सरकार’

#SarkarOnIBC24 : इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी चुनावों में अपन अपना सही प्रतिनिधि चुन सकें एवं सही सरकार का गठन हो सके।

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 11:10 PM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 11:10 PM IST

Sarkar On IBC24

#SarkarOnIBC24 : भोपाल।  IBC 24 के लोकप्रिय कार्यक्रमों में एक नया कार्यक्रम ‘सरकार’ #SarkarOnIBC24 लगातार आगे बढ़ रहा है। जिसमें वर्तमान में सरकार को लेकर कई एजेंडो पर बातचीत होती है। इस कार्यक्रम में चुनावी खबरों पर बारीक से बारीक नजर रखकर जनता के समक्ष पेश की जाती है। इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा किए गए वादों और कार्यों की चर्चा होती है। साथ ही जनता के सवालों के जवाब मिलते है।

read more : Asia Cup 2023 : युजवेंद्र चहल को नहीं मिला एशिया कप 2023 में मौका, कप्तान पर साधा निशाना, ट्वीट कर कही ये बात 

#SarkarOnIBC24 : इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी चुनावों में अपन अपना सही प्रतिनिधि चुन सकें एवं सही सरकार का गठन हो सके। प्रतिदिन रात 9 बजे आईबीसी24 के मंच पर ‘सरकार’ द्वारा बताए जाएंगे आपको राज्य और केंद्र सरकार के कार्य और साथ ही आप भी हमारी बेवसाइट #SarkarOnIBC24.in पर अपने सवाल सांझा कर सकते हैं। इतना ही नहीं अब होगा आपके सवालों पर मंथन क्योंकि ये है आईबीसी24 का खास कार्यक्रम ‘सरकार’…..सवाल आपका है। तो चलिए शुरू करते हैं ‘सरकार’…सिर्फ IBC24 पर…।

read more : Chandrayaan-3 Mission Update: तो फिर 23 को नहीं 27 अगस्त को होगी चंद्रयान-3 की लैंडिंग, ISRO ने दी बड़ी खबर 

#SarkarOnIBC24 : सरकार की शुरूआत हम टॉप10 के साथ करते हैं तो चलिए हम देखते है कि सरकार टॉप10 में क्या खास है। टॉप10 में देश प्रदेश की बड़ी खबरों और राजनीतिक बयानबाजी के बारे में बताते हैं एवं इन पर विस्तार से चर्चा करते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के चुनाव होना है और साथ ही लोकसभा चुनाव में नजदीक आता जा रहा है। विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने छग और मप्र में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं देखना होगा कि जारी हो रहे रिपोर्ट कार्ड क्या फिर से सरकार बनाने में कामयाब होंगे।

#SarkarOnIBC24 : बता दें कि छग कांग्रेस से अगर विधानसभा का टिकट पाना है तो ब्लाक अध्यक्षों के पास 22 अगस्त तक का ही दिन बचा है। सभी 90 सीटों पर 300 से अधिक दावेदार आवेदन दे चुके है। इस दावेदारी में बदलाव की हवा भी देखने को मिल रही है। बता दें कि रायपुर ग्रामीण से 7 बार के विधायक सत्यनारायण शर्मा की जगह अब उनके बेटे पंकज शर्मा ने दावेदारी ठोकी है। तो वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के सामने खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीम बादरा ने भी ताल ठोक दी है। कई विस सीटों पर परिवार के ही सदस्यों की दावेदारी देखने को मिल रही है। कहीं पति के सामने पत्नी, तो कहीं पिता के सामने पुत्र की दावेदारी देखी जा रही है। हालांकि दावेदारी किसी की भी हो सही नेता तो जनता ही चुनेगी। ये पूरा कार्यक्रम देखने के लिए देखें ‘सरकार’ सिर्फ आईबीसी24 पर…

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें