#SarkarOnIBC24: रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर PM ने भरी हुंकार तो प्रियंका ने लगाई सरकार को लताड़..
sarkaronibc24 While PM shouted on the 500th birth anniversary of Rani Durgavati, Priyanka slammed the government.
SarkarOnIBC24
SarkarOnIBC24: मध्यप्रदेश मे बीजेपी और कांग्रेस दोनों सरकार बनाने के लिए कमर कस चुकी है। दोनों राजनीतिक दलों ने अपने स्टार कैंपेनर के जरिए जनता को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं।
इसकी बानगी है जबलपुर और धार की ये दो तस्वीरें शुरूआत करते हैं जबलपुर से। जहां पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए हुंकार भरी। पीएम ने कहा कि ना गरीबों का पैसा लूटने दूंगा न ही कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा। मोदी ने जबलपुर मे रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर स्मारक और उद्यान का शिलान्यास भी किया।
SarkarOnIBC24: दूसरी और धार जिले के रायगढ़ में जन आक्रोश सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि एमपी में घोटालों, महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया। इससे पहले प्रियंका ने जैन तीर्थ मोहन खेड़ा के गुरु मंदिर में दर्शन पूजन किया, और टंट्या मामा प्रतिमा का अनावरण भी किया।
कुल मिलाकर दोनों नेताओं के फोकस में आदिवासी वोटर्स रहे। जो महाकौशल और मालवा में हार-जीत की भूमिका में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

Facebook



