Mamata Banerjee on Mahakumbh/ Image Credit: IBC24
कोलकाता: Mamata Banerjee on Mahakumbh: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महाकुभ को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिस पर बवाल मच गया। ममता बनर्जी ने विधानसभा में महाकुंभ को लेकर हो रही भगदड़ का जिक्र करते हुए कहा कि ये ‘महाकुंभ नहीं ये मृत्यु कुंभ है। ममता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा और VIP सुविधाओं पर सवाल उठाए।
यह भी पढ़ें: Face To Face Madhya Pradesh: MP में पटवारी बनाम सिंघार, दिल्ली में होगा फैसला इस बार
Mamata Banerjee on Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है और लाखों लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते इस पर पहले दिन से सियासत हावी है। ममता के बयान ने इसे और तूल दे दिया। बीजेपी समेत कई दलो ने ममता के बयान को हिंदुओं का की आस्था अपमान बताकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें: CG Ki Baat: आदिवासी अध्यक्ष पर ठनी.. कांग्रेस में फिर क्यों खलबली? दिल्ली पहुंचे दिग्गज
Mamata Banerjee on Mahakumbh: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “यह ‘मृत्यु कुंभ’ है, मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन कोई योजना नहीं है, कितने लोग बरामद हुए हैं? अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप (टेंट) पाने की व्यवस्था है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है, मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है। आपने क्या योजना बनाई थी?” महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है। VIP लोगों को खास सुविधाएं दी जा रही हैं।’