Big change in Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana,

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव, 12वीं किस्त जारी होने से पहले जान लें पूरा डिटेल

पीएम किसान योजना में पिछले दिनों एक बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत आप अपने आधार नंबर से स्टेटस नहीं देख पाएंगे, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, आपके लिए एक सुविधा फिर से बहाल कर दी गई है।

Edited By :   Modified Date:  December 18, 2022 / 09:45 PM IST, Published Date : December 18, 2022/9:45 pm IST

PM Kisan 2022 Latest News: पीएम किसान योजना में पिछले दिनों एक बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत आप अपने आधार नंबर से स्टेटस नहीं देख पाएंगे, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, आपके लिए एक सुविधा फिर से बहाल कर दी गई है। एक बार फिर आप अपने मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर याद है तो, उसके जरिए आप स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस बदलाव के साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 9 बदलाव हो चुके हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More:14 घंटे के उपवास से वजन के साथ कंट्रोल होती है ये बीमारी, जाने इंटरमिटेंट फास्टिंग के फायदे 
पहले की व्यवस्था ऐसी थी

आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं। जिसमें आपके आवेदन की स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है,आदि। पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता था। बाद में पीएम किसान पोर्टल पर मोबाइल नंबर से स्टेटस देखने की सुविधा बंद हो गई। केवल आधार नंबर अथवा बैंक अकाउंट नंबर से ही स्टेटस देखा जा सकता था। अब आधार और बैंक अकाउंट नंबर हटाकर मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य कर दिया गया है।

Read More:अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में गिरी कार, तलाश में जुटा बचाव दल
अभी कैसे करें चेक स्टेटस

स्टेप 1: सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं और यहां बाईं ओर छोट-छोटे बॉक्स में Beneficiary Statusपर क्लिक करें। इसके बाद कुछ ऐसा पेज आपके सामने होगा। अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानते हैं तो इसे भरकर अपना स्टटेस चेक कर लें।

स्टेप-2: Search By ऑप्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह मोबाइल नंबर चुने। इसके बाद Enter Value वाले बॉक्स में खाते से लिंक मोबाइल नंबर डालें।

स्टेप-3: Enter Image Text के सामने दिए गए बॉक्स में इमेज कोड को डालें और गेट डाटा पर क्लिक करें।

Read More:ज्ञानव्यापी परिसर में मिले ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग कराने की मांग, ट्रस्ट ने कही ये बड़ी बात

रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए यह करें

बाईं ओर आपको Know Your Registration Number का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपको ऐसा पेज मिलेगा।