PM Kisan Yojana 17th installment Latest News

PM Kisan Yojana 17th installment Latest News : पीएम किसान योजना पर आया बड़ा अपडेट! इन किसानों को नहीं​ मिलेगा 17वीं किस्त का लाभ, सामने आई ये बड़ी वजह

PM Kisan Yojana 17th installment Latest News: हाल ही में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त को लेकर एक अपडेट खबर आई है।

Edited By :   Modified Date:  April 3, 2024 / 05:16 PM IST, Published Date : April 3, 2024/5:16 pm IST

PM Kisan Yojana 17th installment Latest News : नई दिल्ली। सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी इनमें से एक है। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए तीन किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिल चुका है लेकिन अब किसानो को 17वीं किस्त का इंतजार है। हाल ही में इस पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (17th installment of PM Kisan Yojana) को लेकर एक अपडेट खबर आई है।

read more : Will Rohit Sharma leave MI? : क्या रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को कहेंगे अलविदा? दूसरी टीम से खेल सकते है IPL, सामने आई ये बड़ी वजह 

इन किसानों को नहीं मिलेगी 17वीं किस्त

जानकारी अनुसार अनुसार उन किसानों को 17वीं किस्त नहीं मिल पाएगी जिन्होंने 31 मार्च 2024 तक ईकेवाईसी (E-KYC) नहीं कराई है। बता दें कि सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के लिए ईकेवाईसी की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तय की गई थी, इस योजना से जुड़े किसानों को उक्त दिनांक से पहले ईकेवाईसी कराना जरूरी था। लेकिन बहुत से किसानों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है। ऐसे में जिन किसानों ने ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है उन्हें 17वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है। इतना ही नहीं उनके नाम भी 17वीं किस्त की लिस्ट से हटाए जा सकते हैं।

 

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त (17th installment of PM Kisan Yojana) किसानों के खाते में 28 फरवरी को ट्रांसफर की गई। ऐसे में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त किसानों को मई-जून माह में मिलने की संभावना है। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत साल भर में तीन किस्तों में पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त किसानों को मई से जुलाई के दौरान मिल सकती है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp