DA Hike Latest Update News: चुनावी साल में भरने वाली है सरकारी कर्मचारियों की झोली!.. 3 या 4 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ सकता है इस बार महंगाई भत्ता, पढ़े खुशियों वाली अपडेट..

DA, सरकारी कर्मचारियों को दिया जाने वाला भत्ता है, जबकि पेंशनभोगियों को DR मिलता है।

DA Hike Latest Update News: चुनावी साल में भरने वाली है सरकारी कर्मचारियों की झोली!.. 3 या 4 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ सकता है इस बार महंगाई भत्ता, पढ़े खुशियों वाली अपडेट..

Central government can increase dearness allowance from 3 to 5 percent

Modified Date: September 22, 2024 / 06:10 pm IST
Published Date: September 22, 2024 6:10 pm IST

नई दिल्ली: फिलहाल दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनावी जारी है जबकि आने वाले महीनों में महाराष्ट्र, झारखण्ड जबकि आगे साल दिल्ली राज्य में विधानसभा के चुनाव है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को लेकर गुड न्यूज आई है। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए सितंबर के आखिर या फिर अक्टूबर के शुरुआत में महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में दूसरी वृद्धि की घोषणा होने की उम्मीद है। (Central government can increase dearness allowance from 3 to 5 percent) अनुमान लगाया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार इस बार DA और DR में 3 या 4 फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दे सकती है। हालाँकि सूत्रों की मानें टी यह इजाफा और भी ज्यादा हो सकता है लेकिन इसकी उम्मीद कम ही हैं। DA, सरकारी कर्मचारियों को दिया जाने वाला भत्ता है, जबकि पेंशनभोगियों को DR मिलता है।

Jivitputrika Vrat Shubh Muhurt : इस दिन रखा जाएगा जीवित्पुत्रिका व्रत, संतान की लंबी उम्र के लिए पूजा करेंगी महिलाऐं, जानें शुभ मुहूर्त

DA Hike Latest Update News

केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। DA के 50% तक पहुंचने के बाद, कई अन्य भत्तों, जैसे कि मकान किराया भत्ता (HRA), में भी वृद्धि की गई है। सरकार आमतौर पर साल में दो बार DA/DR में वृद्धि करती है और मार्च और सितंबर में इसकी घोषणा करती है। हालांकि, वृद्धि को जनवरी और जुलाई से लागू किया जाता है।

 ⁠

बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता!

नरेंद्र मोदी सरकार अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा (3% DA Hike) करती है, तो फिर ये वर्तमान के 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी पर पहुंच जाएगा। DA में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी उछाल देखने को मिलेगा। (Central government can increase dearness allowance from 3 to 5 percent) हालांकि, कर्मचारियों के DA में इजाफे को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान या टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों को पूरी उम्मीद है कि इस सितंबर सरकार दूसरे डीए हाइक को लेकर ऐलान कर सकती है।

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

  • एक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी की मूल वेतन ₹18,000 है।
  • 3 फीसदी DA वृद्धि के बाद, वेतन में प्रति माह ₹540 की वृद्धि होगी।
  • इससे वार्षिक आय में ₹6,480 की वृद्धि होगी।
  • कर्मचारी जिसकी मूल वेतन ₹56,900 है।
  • DA में वृद्धि के बाद, वेतन में प्रति माह ₹1,707 या वार्षिक ₹20,484 की वृद्धि होगी।
  • साल में दो बार बढ़ता है DA

Jio And Vi 30GB Free Data Plan: नवरात्रि से पहले JIo और Vi यूजर्स को मिला तोहफा, इस शानरदार प्लान से फ्री मिलेगा 30GB तक एक्सट्रा डेटा 

डीए कर्मचारियों की सैलरी का अहम पार्ट होता है और इसमें इजाफे का सीधा असर कर्मचारियों के हाथ में आने वाली सैलरी पर पड़ता है। बता दें कि महंगाई दर (Inflation Rate) को देखते हुए सरकार कर्मचारियों की डीए में बढ़ोतरी का फैसला करती है। (Central government can increase dearness allowance from 3 to 5 percent) महंगाई जितनी ज्यादा, कर्मचारियों के डीए में उतनी अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद। केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में सरकार साल में दो बार संशोधन करती है। जिसका लाभ उन्हें पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown