Government Big Announcement for Women: आजादी के पर्व पर महिला कर्मचारियों को सरकार की बड़ी सौगात, निजी कंपनी के वर्कर्स को भी मिलेगा पूरा फायदा, जानें क्या हैं नई घोषणा

Government and private women employees will get period leave आजादी के पर्व पर महिला कर्मचारियों को सरकार की बड़ी सौगात

Government Big Announcement for Women: आजादी के पर्व पर महिला कर्मचारियों को सरकार की बड़ी सौगात, निजी कंपनी के वर्कर्स को भी मिलेगा पूरा फायदा, जानें क्या हैं नई घोषणा

Government and private women employees will get period leave

Modified Date: August 15, 2024 / 08:28 pm IST
Published Date: August 15, 2024 8:28 pm IST

Government and private women employees will get period leave : भुवनेश्वर। ओडिशा में अब सरकारी और निजी सेक्टर की महिला कर्मचारियों को महीने में एक दिन की पीरियड्स लीव मिलेगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम प्रावती परिदा ने यह ऐलान किया।

Good News for Pensioners and Employees : पेंशनर्स-कर्मचारियों के​ लिए गुड न्यूज..! जल्द मिलेगा पूरा एरियर, सीएम ने कर दिया ऐलान 

Government Big Announcement for Women

उन्होंने कटक में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के मौके पर कहा कि अब तक मासिक चक्र के दौरान महिलाओं को कोई छुट्टी नहीं मिलती। अब हमने फैसला लिया है कि एक दिन की छुट्टी दी जाए। इसके तहत महिलाएं पीरियड्स के पहले या फिर दूसरे दिन छुट्टी ले सकेंगी। यह छुट्टी उनके लिए वैकल्पिक होगी यानी यदि वह खुद चाहती हैं तभी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकारी कर्मचारियों के साथ ही निजी कंपनियों पर भी लागू होगा।

 ⁠

Government and private women employees will get period leave : पीटीआई के मुताबिक, डिप्टी सीएम ने कहा, “महिला कर्मचारी मासिक धर्म चक्र के पहले या दूसरे दिन छुट्टी ले सकती हैं। लेकिन यह अवकाश वैकल्पिक होगा।” केन्या के नैरोबी में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सिविल सोसाइटी कॉन्फ्रेंस 2024 में एक उड़िया लड़की ने माहवारी के दौरान छुट्टी की मांग करते हुए आवाज उठाई थी।

Father Raped his Daughter : बेटी पर पिता की नीयत हुई खराब..! नशे की हालत में बनाया हवस का​ शिकार, ऐसे हुआ खुलासा

ओडिशा की महिला कार्यकर्ता रंजीता प्रियदर्शनी ने भी मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को अवकाश देने के संबंध में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सभी प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने तर्क दिया कि दुनिया भर में महिलाएं मासिक धर्म के दौरान शारीरिक पीड़ा का सामना करती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown