PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ सब्सिडी देगी केंद्र सरकार की ये स्कीम, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ सब्सिडी देगी केंद्र सरकार की ये स्कीम, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 03:32 PM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 03:32 PM IST

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूफटॉप सोलर स्कीम’ यानी ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की घोषणा की थी। इस योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने के साथ सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा। हालांकि, इसके लिए कुछ कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं..

Read More: पूर्व सीएम को CBI का नोटिस, बतौर गवाह होना होगा पेश, जानें क्या है माजरा 

1 करोड़ घरों को रोशन करने का लक्ष्य

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस योजना से 1 करोड़ परिवारों को सालाना 15000 करोड़ कि बचत होगी और वे सरप्लस पॉवर अपने क्षेत्र की बिजली वितरण कम्पनियों (DISCOM) को बेचकर आय अर्जित कर सकेंगे। इस योजना से इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग की सुविधा बढ़ेगी। सोलर पैनल सप्लाई और इंस्टालेशन के जरिए बहुत अधिक मात्रा में वेंडर्स के लिए उद्यमी बनाने के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग इंस्टालेशन और मेंटनेंस मे टेक्निकल स्किल्ड वाले युवाओं के लिए भरपूर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

सब्सिडी भी देगी सरकार

300 यूनिट फ्री बिजली देने वाली पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सरकार सौर पैनल स्थापित करने के लिए जो सब्सिडी देती है, उसके अनुसार अगर आप अपने घर में 2kW का रूफटॉप सोलर लगवाना चाहते हैं, तो वेबसाइट पर मौजूद कैलकुलेटर के हिसाब से इसके लिए कुल प्रोजेक्ट कोस्ट 47000 रुपये होगा। लेकिन, इसपर सरकार की ओर से 18000 रुपये सब्सिडी मिलेगी। इस तरह से ग्राहक को रूफटॉप सोलर लगवाने के लिए 29000 रुपये का भुगतान करना होगा।

Read More: Congress PC in Candle Light: मोमबत्ती की रोशनी में कांग्रेस की पीसी, कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप, कहा- ‘कोई आंधी नहीं, कोई तूफान नहीं उसके बाद भी..’ 

योजना का लाभ पाने के लिए योग्यता

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होने चाहिए। इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। इस योजना में मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग को प्राथमिकता दी जाएंगी। यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है। आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने के लिए ज़रूरी है।

सब्सिडी के लिए करना होगा ये काम

सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी के लिए आपको एक जरूरी काम करना होगा। नेट मीटर इंस्‍टॉल होने के बाद DISCOM की तरफ से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दी जाएगी, जिसका मतलब होगा कि अब आप इस योजना के तहत अप्‍लाई कर चुके हैं। लेकिन, सब्सिडी लेने के लिए आपको एक डॉक्‍यूमेंट अपलोड करना होगा। सर्टिफिकेट के जारी होने के बाद पोर्टल पर बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेजी जाएगी।

Read More: IPMAT 2024: IIM इंदौर में आईपीएमएटी 2024 के लिए आवेदन जारी, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, यहां देखें लास्ट डेट 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए अप्लाई कैसे करें

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर चुनें।
  2. अब अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें और अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।
  3. इसके बाद नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें।
  4. जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें।
  5. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा।
  6. इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे।
  7. सोलर पैनल इंस्टॉलेशन होने के बाद अगले स्टेप के तहत आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp