Intercaste Marriage Scheme Apply: दूसरी जाति में शादी करो और पाओ एक लाख रुपये नकद.. बस जरूरी होंगे ये दस्तावेज, पढ़ें पूरी प्रक्रिया

इस योजना का लाभ केवल उन जोड़ों को दिया जाएगा, जिसमे लड़का या लड़की में से कोई एक अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) का होगा।

Intercaste Marriage Scheme Apply: दूसरी जाति में शादी करो और पाओ एक लाख रुपये नकद.. बस जरूरी होंगे ये दस्तावेज, पढ़ें पूरी प्रक्रिया

Intercaste Marriage Scheme Apply Rules || Image- Fisdom file

Modified Date: June 7, 2025 / 02:22 pm IST
Published Date: June 7, 2025 2:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों को बिहार सरकार एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है।
  • योजना का लाभ तभी मिलेगा जब दूल्हा या दुल्हन अनुसूचित जाति या जनजाति से हों।
  • आवेदन के लिए शादी का प्रमाण, जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।

Intercaste Marriage Scheme Apply Rules: पटना। देश की सरकारें सामजिक और जातीय भेद को मिटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार की नीतीश सरकार ने जातीय अंतर को मिटाने और अंतरर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए नकद धनराशि का ऐलान किया है। सरकार का दावा है कि, इस योजना के तहत समाज में समानता और अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा मिलेगा।

Read More: Eid-ul-Azha 2025: देशभर में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का पर्व.. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत दिग्गजों ने मुस्लिम समुदाय को दी बधाई-शुभकामनायें

विवाहित जोड़े को मिलेंगे 1 लाख रुपए

इस योजना के अंतर्गत सरकार अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रही है। कई लोग इस योजना का लाभ ले चुके है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि अभी कुछ आवेदन जमा हुए हैं जिनकी जाँच चल रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ शादी के बाद दिया जाएगा यानी शादी होने के बाद आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच शुरू की जाएगी, सब कुछ सही होने के बाद योजना का लाभ दिया जाएगा।

 ⁠

योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

Intercaste Marriage Scheme Apply Rules: इस योजना का लाभ केवल उन जोड़ों को दिया जाएगा, जिसमे लड़का या लड़की में से कोई एक अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) का होगा। अगर उनमें से कोई दूसरे राज्य का है, तो उसके ज़िले में जाँच के लिए पत्र भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही योजना की राशि देने पर ज़िले में काम शुरू होगा. सहायक निदेशक ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ऐसे जोड़ों को आर्थिक मदद देना है जो अपनी जाति से बाहर शादी करते है, ताकि वे अपना नया जीवन आसानी से शुरू कर पाएं।

Read Also: Sai Cabinet Expansion News Today: दिल्ली से लौटते ही सीएम साय ने कैबिनेट विस्तार की अटकलों को दिया विराम, बताया कब होगा मंत्रिमं​डल का विस्तार

आवश्यक दस्तावेज

अंतरजातीय विवाह योजना का फायदा लेने के लिए आपको कुछ ज़रूरी कागज़ात देने होंगे, जैसे –

  • शादी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • दूल्हा-दुल्हन दोनों का जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • दूल्हा-दुल्हन की बैंक की जानकारी
  • मोबाइल नंबर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown